लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर के समय सड़कों पर गर्मी का असर साफ तौर से देखा जा सकता है. खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम ज्यादा बढ़ गया है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में तेज हवा चलने तथा गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को हल्की राहत मिली है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, मौसम सूखा रहेगा. बुधवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान सबसे कम कानपुर नगर में 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : बुधवार को राजधानी में आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी में आसमान साफ रहेगा. दिन के समय 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, वहीं अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा है. पिछले दो-तीन दिनों में कहीं बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. मौसम के पूर्वानुमान अनुसार, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है, वहीं शुक्रवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश तथा धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें : पुलिस कस्टडी में टॉयलेट क्लीन पीने वाले अधिवक्ता की मौत, 3 पुलिसकर्मी निलंबित