लखनऊ: राजधानी के वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय का सोमवार को 24वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उनके साथ लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. ज्ञान प्रकाश और अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुधा वर्मा भी मौजूद रहीं.
अस्पताल में मरीजों को दी जा रही बेहतर सुविधा
जय प्रताप ने बताया कि वह पहले भी इस अस्पताल का भ्रमण किया है. यहां पर निर्धारित बेड से भी अधिक मरीज आते हैं और ओपीडी में भी काफी मरीजों की संख्या आती है, इसके बावजूद इसे अच्छी तरह से मैनेज किया जा रहा है.
अन्य सुविधाओं की तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि चिकित्सालय में सेंट्रल एयर कंडीशन का काम भी जल्द कराया जाएगा, जिससे इस जगह का सही उपयोग हो सके और मरीजों को भी सही सुविधाएं जल्द ही मिल सके. इसके अलावा इस अस्पताल में तकनीकी सुविधाएं भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी.
2018 में अस्पताल छठवीं पोजीशन पर
झलकारी बाई अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधा वर्मा ने बताया कि अस्पताल के सीमित संसाधनों एवं सुविधाओं के बावजूद हमने मरीजों की हर तरह की परेशानी को सुलझाने का प्रयास किया है. इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल के उपलब्धियों के प्रेजेंटेशन को भी प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि कायाकल्प के अवार्ड के दौरान 2017 में शुरू के 70 अस्पतालों में भी झलकारी बाई अस्पताल का नाम नहीं था, लेकिन 2018 में अस्पताल छठवीं पोजीशन पर आया है जो कि हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण और विशेष बात है.
कई लोग समारोह में मौजूद रहे
स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर अपर निदेशक मंडल डॉ. संजीव कुमार, सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी और सीएमएस डॉक्टर ए. के सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे, वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय की एसआईसी डॉ. नीरा जैन, समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक करेंगे प्रदर्शन, स्कूलों में रहेगी तालाबंदी