लखनऊ: जिले के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित सरयू अपार्टमेंट में गुरुवार रात एक फ्लैट में चोरी हो गई. आपर्टमेंट के फ्लैट नम्बर B 3- 3082 में संजय शुक्ला अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. संजय शुक्ला सेलटैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर हैं. वह वाराणसी में पोस्टेड हैं. संजय शुक्ला का पूरा परिवार कई दिनों से शहर से बाहर था. घर पर ताला लगा था. शुक्रवार की सुबह दरवाजा टूटा देख संजय के पड़ोसियों ने सरयू अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए के सचिव रमेश दुबे को जानकारी दी. सचिव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए आरडब्ल्यूए सचिव रमेश दुबे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस जांच के दौरान आपर्टमेंट में सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है. इसमें तीन संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं. इनकी तलाश में पुलिस जुट गई है और जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है.
बाउंड्री फांदकर आए चोर
जानकारी के मुताबिक, सेलटैक्स असिस्टेंट कमिश्नर वाराणसी में पोस्टेड हैं. परिवार पिछले कई दिनों से बाहर है. बताया जा रहा है अपार्टमेंट के गेट पर लगे हुए गार्डों को चकमा देते हुए यह सभी चोर बाउंड्री फांदकर अंदर आए. घर से लाखों रुपये से अधिक की नकदी व गहने चुराकर ले गए. चोरी की सूचना मिलते ही परिवार लखनऊ पहुंच गया. आरडब्ल्यूए के सचिव रमेश दुबे की तहरीर के अनुसार घर से 25 लाख रुपये से अधिक के गहने व नकदी चोरी हुए हैं. हालांकि, पीड़ित परिवार घर पहुंचकर अब चोरी का आंकलन कर रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चोरी लगभग 40 लाख से अधिक की हुई है. वहीं, गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर पवन कुमार पटेल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः 10 रुपये के लिए पति का दिखा तालिबानी रूप
ये बोले अधिकारी...
वहीं, एडीसीपी पूर्वी सैयद काशिम आब्दी का कहना है गोमतीनगर विस्तार इलाके के सरयू अपार्टमेंट में गुरुवार को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले की जानकारी पुलिस को अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए सचिव रमेश दुबे के द्वारा दी गई है. उन्हीं की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया है अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है. तीन संदिग्ध लोग भी उस कैमरे में कैद हैं, जिसकी पहचान कराई जा रही है. उन्होंने दावा किया है इन चोरों को गिरफ्तार कर घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा.