आगरा: ताज नगरी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. थाना मलपुरा क्षेत्र के कस्बा मिढ़ाकुर ज्वेलर्स की दो दुकानों को सोमवार रात को चोरों ने निशाना बना लिया. दुकान से चोर लाखों के आभूषण ले उड़े. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला
कस्बा मिढ़ाकुर में पंकज गुप्ता और सतीश चंद्र वर्मा की मुख्य बाजार में ज्वेलर्स की दुकान है. मंगलवार की सुबह दोनों ही दुकानदार दुकान खोलने के लिए जैसे ही दुकान पर पहुंचे तो दुकानों के शटर टूटे हुए मिले. यह देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. दुकान के अंदर रखी तिजोरी भी खुली पड़ी थी. सूचना पाकर थाना मलपुरा के चौकी मिढ़ाकुर की भी पुलिस पहुंच गई. पीड़ितों ने कहा कि एकसाथ दो दुकानों में चोरी हुई है.
पुलिस ने व्यापारियों को दिया आश्वासन
थाना मलपुरा प्रभारी अनुराग शर्मा ने ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना के विषय में बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. आक्रोशित व्यापारियों को उन्होंने जल्द से जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है.