नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दनकौर में बिजली विभाग के जेई का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में जेई 4 हजार रुपये की रिश्वत लेता नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है.
सूबे की योगी सरकार लगातार करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर से बिजली विभाग के रिश्वतखोर अधिकारी का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली कर्मचारी रिश्वत लेकर जेब में रख रहा है. साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कर्मचारी रिश्वत लेने के अलावा बिजली चोरी करने के तरीके भी बताता है. ग्रामीणों ने कैमरे पर न बोलने की शर्त पर बताया कि बिजली कर्मचारी से परेशान होकर पीड़ितों ने ये वीडियो बनाया.
इससे पहले भी गौतमबुद्धनगर में रिश्वतखोर अधिकारियों के वीडियो सामने आ चुके हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं.