लखनऊ: जज्बा बैडमिंटन प्रतियोगिता में आकाशवाणी की दिव्या दोहरे खिताब की विजेता बनीं. प्रतियोगिता में दिव्या महिला एकल-प्रो व युगल में और सरोज एकल एमेच्योर में चैंपियन रहीं. इसके साथ ही मिश्रित युगल-प्रो में सत्या सिंह व अभिषेक की जोड़ी और मिश्रित युगल में नेहा व विपिन ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया. बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित प्रतियोगिता के महिला एकल-एमेच्योर फाइनल में सरोज ने कनक गुप्ता को सीधे गेमों में 11-7 और 11-1 से हराया.
पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ने बांटे पुरस्कार
दिव्या ने एकल-प्रो के फाइनल में सुषमा कुमार को हराने के बाद महिला युगल फाइनल में सुषमा के साथ जोड़ी बनाकर उतरी. सरोज और नीतू टण्डन की जोड़ी को मात दी. मिश्रित युगल-प्रो फाइनल में सत्या सिंह और अभिषेक ने दिव्या और अजय को 7-11, 11-6, 11-10 से और मिश्रित युगल-एमेच्योर में नेहा और विपिन की जोड़ी ने प्रतिमा और राजेश की जोड़ी को मात दी. इस प्रतियोगिता में महिलाओं के साथ उनकी फैमिली के पुरुष सदस्य भी उतरे थे. समापन समारोह में राज्यपाल के पूर्व विधिक सलाहकार एसएस उपाध्याय और गोमतीनगर विस्तार जन कल्याण समिति के अध्यक्ष उमाशंकर और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मोनिका भौनवाल ने पुरस्कार बांटे.
पढ़ें: मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में सुनील शेट्टी ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्द्धन
राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में यूपी ने पहली बार झटके 15 मेडल
यूपी के खिलाड़ियों ने कोयंबटूर में खेली गई राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में अंतिम दिन दो रजत औऱ दो कांस्य पदक जीते. इसी के साथ यूपी के खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में कुल 15 पदक जीते है. चैंपियनशिप के अंतिम दिन आज 105 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर के राहुल ने डेड लिफ्ट में 310 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता. वहीं, 120 किग्रा भार वर्ग में बदायूं के अमित मौर्य ने स्क्वेट में 375 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता. अमित मौर्य ने डेड लिफ्ट में 330 किग्रा और टोटल में 887.5 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीते. यूपी पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अनुज तिवारी के अनुसार पहली बार यूपी के खिलाड़ियों ने सीनियर नेशनल में इतने पदक जीते हैं. खिलाड़ियों का लखनऊ वापसी पर सम्मान होगा, जिसकी तारीख जल्द घोषित होगी.
चैंपियनशिप में यूपी के पदक विजेता
दीक्षा : एक कांस्य
मनीष : एक कांस्य
रिया : 5 पदक
विकास : 3 पदक
धर्मेंद्र : 1 पदक
अमित : 3 पदक
राहुल : एक पदक