लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा को ट्वीट कर जवाब दिया है. जयंत चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि न्योता मुझे नहीं, उन 700 से ज्यादा किसान परिवारों को दें, जिनके घर उजाड़ दिए. जाटों को हम खोया हुआ सम्मान वापस दिलाएंगे. जंयत ने चौधरी ने कहा है कि मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊंगा. यह परीक्षा की घड़ी है, भाईचारा होगा तो सभी को फायदा होगा.
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने समाजवादी पार्टी गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल को कल साथ आने का ऑफर दिया था. भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था कि जयंत चौधरी गलत रास्ते पर चले गए हैं. भाजपा ने उनके लिए अभी भी अपने दरवाजे खोल रखे हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा था कि यह तय है कि भाजपा की सरकार बनेगी. लेकिन जयंत चौधरी ने गलत रास्ता चुना है. खैर, यहां के लोग उनसे बात करके समझाएंगे. इलेक्शन के बाद संभावनाएं खुली रहती हैं. हमारा दरवाजा आपके लिए खुला है और किसी संभावना से मना नहीं किया जा सकता है. प्रवेश वर्मा के इसी बयान पर चौधरी जयंत सिंह ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि न्योता मुझे नहीं उन 700 किसान परिवारों को दें, जिनके घर उजाड़ दिए.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को पश्चिमी यूपी के बड़े जाट नेताओं से मुलाकात की थी. दिल्ली में बीजेपी के सांसद प्रवेश सिंह वर्मा के आवास पर यह बैठक हुई थी, जिसमें जाट समुदाय के करीब 250 प्रभावशाली नेताओं ने हिस्सा लिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप