लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सक्रिय मोड में नजर आने लगी है. जनता की समस्याओं को दूर करने को लेकर शुरू किया गया 'जनता दर्शन' कार्यक्रम सोमवार से पुन: शुरू कर दिया गया है. कोरोना के कारण पिछले लंबे समय से इसे बंद कर दिया गया था.
माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'जनता दर्शन' कार्यक्रम शुरू किए हैं. इससे जनता की समस्याओं को दूर करने को लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, ताकि जनता की समस्याओं का निराकरण कराया जा सके. इसके मद्देनजर विधानसभा चुनाव में सकारात्मक संदेश दिया जा सके.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. 'जनता दर्शन' कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं सुन रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति जारी, सीएम योगी बोले- बढ़ती जनसंख्या गरीबी का कारण
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन स्थगित किया गया था. संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने 'जनता दर्शन' कार्यक्रम को पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है.