जम्मू: अनुच्छेद 370 पर नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले के बाद जम्मू में माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है. लोग घरों के बाहर बाजार में अपनी जरूरत का सामान लेने निकले हैं. हालांकि श्रीनगर में अभी भी धारा 144 लागू है. धारा 144 लागू होने की वजह से लोग ग्रुप में सड़क पर नहीं धूम सकते हैं, लेकिन जरूरत के समान के लिए दुकानों को खुला रखा गया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि जम्मू के हालात समान्य है. हम लोग आराम से रोज-मर्जा की चीजों को खरीद पा रहे हैं.
- जम्मू में हालात सामान्य दिखे.
- धारा 144 के बीच रोजमर्रा के सामान के लिए सड़कों पर निकले लोग.
- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर पहुंचे.
- अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद घाटी में हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे.
- कश्मीर की सड़कों पर स्थानीय लोगों के साथ खाना खाते हुए देखा गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जम्मू का माहौल सामान्य है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. अनुच्छेद 370 हटाया जो बहुत अच्छा कदम है. कई सरकारें आईं लेकिन किसी ने अनुच्छेद 370 को हटाने की हिम्मत नहीं दिखाई. अनुच्छेद 370 हटने से यहां का विकास होगा, कंपनियां यहां आएंगी, रोजगार पैदा होगा.