ETV Bharat / state

जेल अधीक्षक का पूर्व IPS अधिकारी पर आरोप, कैदी नहीं अफसर की तरह दिखाते थे धौंस

लखनऊ जेल अधीक्षक (lucknow jail superintendent) ने पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जेल में बंद होने पर भी अमिताभ कैदी नहीं एक अधिकारी की तरह आचरण करते रहे हैं.

etv bharat
जिला कारागार लखनऊ
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 3:47 PM IST

लखनऊ: जनपद में पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर लखनऊ जेल अधीक्षक (lucknow jail superintendent) ने आरोप लगाया है. अमिताभ जेल में बंद रहते हुए भी कैदी नहीं बल्कि आईपीएस अधिकारी की तरह रुतबा दिखाते थे. जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने डीआईजी कारागार को पत्र लिखा था. उसमें उन्होंने कहा कि अमिताभ झूठी शिकायत करने के आदी है.

इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने बीते दिनों आशीष तिवारी पर भृष्टाचार का आरोप लगाया था. अमिताभ ठाकुर ने इसकी शिकायत आईजीआरएस में दर्ज कराई थी. उसमें बताया था कि बंदी कल्याण के नाम पर लखनऊ जेल में लूट मची हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रशासन पर उनकी किताब और पैसे चुराने का भी आरोप लगाया था. अमिताभ की शिकायत पर जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई थी.

यह भी पढ़ें: बेसिक शिक्षा निदेशक की लापरवाही से समय पर नहीं मिल पाएंगी किताबें, एक करोड़ 85 लाख बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

रिपोर्ट के जवाब में जेल अक्षीक्षक आशीष तिवारी ने लिखा था कि अमिताभ के आने से जेल की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. अमिताभ जेल में बंदी की तरह नहीं बल्कि एक IPS अधिकारी की तरह आचरण करते रहे हैं. वह जेल के स्टाफ के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग करते रहे हैं. इतना ही नहीं नियम विरुद्ध सुविधाओं की मांग की जाती थी और उनके पूरा नहीं होने पर जेल के अफसरों धमकी जाती थी. साथ ही कोर्ट में अधिकारियों के खिलाफ झूठे प्रार्थनापत्र देकर जेल पर अनैतिक दवाब बनाने का प्रयास किया जाता था. वहीं, जेल अधीक्षक के पत्र पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह अपने आरोपों पर पूरी तरह कायम हैं और उन्हें वह अंतिम परिणाम तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: जनपद में पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर लखनऊ जेल अधीक्षक (lucknow jail superintendent) ने आरोप लगाया है. अमिताभ जेल में बंद रहते हुए भी कैदी नहीं बल्कि आईपीएस अधिकारी की तरह रुतबा दिखाते थे. जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने डीआईजी कारागार को पत्र लिखा था. उसमें उन्होंने कहा कि अमिताभ झूठी शिकायत करने के आदी है.

इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने बीते दिनों आशीष तिवारी पर भृष्टाचार का आरोप लगाया था. अमिताभ ठाकुर ने इसकी शिकायत आईजीआरएस में दर्ज कराई थी. उसमें बताया था कि बंदी कल्याण के नाम पर लखनऊ जेल में लूट मची हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रशासन पर उनकी किताब और पैसे चुराने का भी आरोप लगाया था. अमिताभ की शिकायत पर जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई थी.

यह भी पढ़ें: बेसिक शिक्षा निदेशक की लापरवाही से समय पर नहीं मिल पाएंगी किताबें, एक करोड़ 85 लाख बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

रिपोर्ट के जवाब में जेल अक्षीक्षक आशीष तिवारी ने लिखा था कि अमिताभ के आने से जेल की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. अमिताभ जेल में बंदी की तरह नहीं बल्कि एक IPS अधिकारी की तरह आचरण करते रहे हैं. वह जेल के स्टाफ के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग करते रहे हैं. इतना ही नहीं नियम विरुद्ध सुविधाओं की मांग की जाती थी और उनके पूरा नहीं होने पर जेल के अफसरों धमकी जाती थी. साथ ही कोर्ट में अधिकारियों के खिलाफ झूठे प्रार्थनापत्र देकर जेल पर अनैतिक दवाब बनाने का प्रयास किया जाता था. वहीं, जेल अधीक्षक के पत्र पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह अपने आरोपों पर पूरी तरह कायम हैं और उन्हें वह अंतिम परिणाम तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.