ETV Bharat / state

लखनऊ में गोमती नदी में डूबने से आईटीआई छात्र की मौत

बुधवार को लखनऊ में गोमती नदी में डूबने से आईटीआई छात्र की मौत (ITI student died in Lucknow) हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 6:55 AM IST

लखनऊ: ठाकुरगंज में बुधवार को दोस्तों के साथ आईटीआई छात्र घूमने आया था. अचानक सभी का मन लखनऊ में गोमती नदी में नहाने का हुआ. सभी नदी में नहाने चले गए. नहाने के दैरान ही छात्र अरविंद काफी गहराई में चला गया और डूबने लगा. गोताखोरों ने छात्र को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक छात्र की सांसें थम (Student died due to drowning in Lucknow) चुकी थीं. हादसे के बाद पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दी.

ठाकुरगंज में दोस्तों संग गोमती नदी (Gomti River in Lucknow) में नहाने उतरा अरविंद निषाद (25 वर्ष) डूब गया. दोस्त सुनीत के शोर मचाने पर नदी किनारे मौजूद गोताखोर उसकी ओर लपके. सुनीत भी दोस्त को बचाने का प्रयास करने लगा. काफी प्रयास के बाद अरविंद को नदी से बाहर निकाल कर केजीएमयू टॉमा सेंटर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस के मुताबिक आलमबाग गढ़ी कनौरा निवासी अरविंद निषाद आईटीआई का छात्र था. बुधवार दोपहर वह दोस्त सुनीत और एक अन्य साथी के साथ ठाकुरगंज पहुंचा था. गर्मी अधिक होने के कारण छात्र ने नदी में नहाने का मन बनाया. अरविंद के साथ दोस्त सुनीत भी नदी में उतर गया. नहाने के दौरान ही अरविंद गहराई की तरफ पहुंच गया और वहां डूबने लगा. इंस्पेक्टर विकास राव ने बताया कि सुनीत की आवाज सुनकर गोताखोर नदी में उतर गए. उन्होंने डूब रहे अरविंद को बाहर निकाल लिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई थी.


इंस्पेक्टर ने बताया कि केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में अरविंद की मौत हुई है. फिलहाल परिवार ने कोई आरोप नहीं लगाया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई थी. अगर परिजनों की ओर से कोई शिकयत की जाती है, तो उसी के आधार पा मामले की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में मुख्तार अंसारी की 3 करोड़ की जमीन कुर्क, चचेरे भाई के नाम से थी संपत्ति

लखनऊ: ठाकुरगंज में बुधवार को दोस्तों के साथ आईटीआई छात्र घूमने आया था. अचानक सभी का मन लखनऊ में गोमती नदी में नहाने का हुआ. सभी नदी में नहाने चले गए. नहाने के दैरान ही छात्र अरविंद काफी गहराई में चला गया और डूबने लगा. गोताखोरों ने छात्र को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक छात्र की सांसें थम (Student died due to drowning in Lucknow) चुकी थीं. हादसे के बाद पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दी.

ठाकुरगंज में दोस्तों संग गोमती नदी (Gomti River in Lucknow) में नहाने उतरा अरविंद निषाद (25 वर्ष) डूब गया. दोस्त सुनीत के शोर मचाने पर नदी किनारे मौजूद गोताखोर उसकी ओर लपके. सुनीत भी दोस्त को बचाने का प्रयास करने लगा. काफी प्रयास के बाद अरविंद को नदी से बाहर निकाल कर केजीएमयू टॉमा सेंटर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस के मुताबिक आलमबाग गढ़ी कनौरा निवासी अरविंद निषाद आईटीआई का छात्र था. बुधवार दोपहर वह दोस्त सुनीत और एक अन्य साथी के साथ ठाकुरगंज पहुंचा था. गर्मी अधिक होने के कारण छात्र ने नदी में नहाने का मन बनाया. अरविंद के साथ दोस्त सुनीत भी नदी में उतर गया. नहाने के दौरान ही अरविंद गहराई की तरफ पहुंच गया और वहां डूबने लगा. इंस्पेक्टर विकास राव ने बताया कि सुनीत की आवाज सुनकर गोताखोर नदी में उतर गए. उन्होंने डूब रहे अरविंद को बाहर निकाल लिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई थी.


इंस्पेक्टर ने बताया कि केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में अरविंद की मौत हुई है. फिलहाल परिवार ने कोई आरोप नहीं लगाया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई थी. अगर परिजनों की ओर से कोई शिकयत की जाती है, तो उसी के आधार पा मामले की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में मुख्तार अंसारी की 3 करोड़ की जमीन कुर्क, चचेरे भाई के नाम से थी संपत्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.