लखनऊः राजधानी के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में इसराइल से आए तीन जेब्रा को अब आइसोलेशन से बाहर निकाला गया है. तीनों जेब्रा साढ़े पांच महीने आइसोलेशन में रहने के बाद अब खुद को यहां के वातावरण में ढाल चुके हैं. ऐसे में इन्हें आम पर्यटकों के देखने के लिए बाड़े में शिफ्ट किया गया है. अब राजधानी के लोग व अन्य जिले से चिड़ियाघर घूमने आए दर्शक चिड़ियाघर में इन इसराइली जेब्रा को देख पाएंगे.
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में इजराइल से नवंबर 2021 में जेब्रा लाए गए थे. इन्हें अभी तक आइसोलेशन में रखा गया था ताकि ये यहां के वातावरण में घुल-मिल जाएं. वर्तमान में इनके स्वभाव में परिवर्तन को देखते हुए आम जनमानस के लिए मछलीघर के पीछे की तरफ से (पैडल बोट पॉण्ड की ओर) डिस्प्ले किया जा रहा है. इन्हें अभी ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा ताकि धीरे-धीरे दर्शकों के आवागमन को स्वीकार कर लें. इसके बाद मुख्य मार्ग की ओर से दर्शकों के लिए डिस्प्ले किए जाने पर या अन्यथा निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ेंः पूर्वाेत्तर रेलवे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए लखनऊ मंडल को कार्यकुशलता शील्ड
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप