लखनऊ: इन दिनों उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी रही है. हालांकि मानसून ने राज्य में दस्तक दे चुकी है. मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को प्रदेश के हिस्सों में गरज के बूंदाबांदी (rainfall in up today) हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं 07 और 08 जून को पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना काफी बढ़ गई है.
गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के साथ-साथ उमस बनी रहीं. इस बीच राजधानी लखनऊ में तापमान 36 डिग्री रहा. वहीं, प्रयागराज और कानपुर में भी तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहा. इसके अलावा नोएडा में 38 और वाराणसी में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप