लखनऊः मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान का चांद देशभर में सोमवार 12 अप्रैल को देखा जाएगा. चांद नजर आने के अगले दिन से रमजान के रोजों का एहतिमाम देशभर में शुरू हो जाएगा, जो अगले एक महीने तक जारी रहेगा. वहीं, इस्लामिक सेन्टर ऑफ इंडिया ने मुसलमानों की सहूलियत के लिए शनिवार को रमजान कैलेंडर को जारी किया है. इस कैलेंडर में पूरे महीने रोजा रखने (सेहरी) और रोजा खोलने (इफ्तार) का समय दिया है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद ने लोगों से रमजान में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और मस्जिदों में एक समय में 100 लोगों को ही नमाज अदा करने की अपील की है. शिया और मरकजी चांद कमेटियों ने चांद नजर आने के अगले दिन से रोजा रखने की अपील की है.
कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ करें
इदारा-ए-शरिया फिरंगीमहल में मरकजी रुईयत हिलाल कमेटी की एक बैठक शनिवार को मुफ्ती अबुल इरफान फिरंगीमहली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई उलमा ने शिरकत की और 12 अप्रैल को रमजान उल मुबारक का चांद देखने का एहतिमाम करने की अपील की. कमेटी के महासचिव मौलाना अफ्फान अतीक फिरंगीमहली ने कहा कि सभी लोग इस मुबारक महीने का चांद देखें और इस दौरान कोरोना महामारी से देश को निजात दिलाने की अल्लाह से विशेष दुआ करें.