लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) अभी तक पर्यटकों को ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराता था, लेकिन इस बार की जो यात्रा होगी उसमें सात ज्योतिर्लिंग शामिल होंगे. इसके लिए आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने नया प्लान तैयार किया है. जल्द ही इस प्लान की लांचिंग की जाएगी. सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक ही पैकेज में पर्यटक कर सकेंगे, जिससे इस टूर पैकेज की बुकिंग भी जल्द होने की उम्मीद आईआरसीटीसी के अधिकारी जता रहे हैं.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर ने बताया कि 'पर्यटकों के लिए समय-समय पर आईआरसीटीसी की तरफ से देश के विभिन्न रमणीय स्थलों के साथ ही विदेशों की सैर के लिए भी पैकेज लांच किए जाते हैं. ट्रेन के साथ ही प्लेन से भी पर्यटकों को यह सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा श्रद्धालुओं को भी समय-समय पर विभिन्न आध्यात्मिक स्थलों के लिए पैकेज बनाकर भेजा जाता है, जिससे श्रद्धालु आराम से आध्यात्मिक स्थलों के दर्शन कर लेते हैं और उन्हें आने-जाने के साथ ही ठहरने में भी किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है. अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही आईआरसीटीसी एक नया प्लान तैयार कर रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं को अब चार नहीं बल्कि एक साथ सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसकी तैयारी आईआरसीटीसी की तरफ से शुरू कर दी गई है. भारत गौरव यात्रा ट्रेन के जरिए श्रद्धालुओं को इन सभी ज्योतिर्लिंगों का एक साथ दर्शन कराया जाएगा. श्रद्धालु महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे.'
क्या कहते हैं आईआरसीटीसी के सीआरएम : आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा बताते हैं कि 'अभी तक चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाते थे, लेकिन अब सात ज्योतिर्लिंग शामिल होंगे. भारत गौरव यात्रा ट्रेन के जरिए यह यात्रा पूरी कराई जाएगी. इन ज्योतिर्लिंगों के अलावा आसपास के जो भी रमणीय स्थल होंगे उनको भी शामिल किया जाएगा. अजंता और एलोरा की गुफाएं, पुणे के पास साईं बाबा के दर्शन का मौका भी इस यात्रा के दौरान मिलेगा.'
यह भी पढ़ें : Lucknow News : प्लेटलेट्स काउंट कम होते ही हो जाएं सतर्क, जानें विशेषज्ञों की राय