लखनऊ: नए साल 2024 के जनवरी में आईआरसीटीसी ने बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कूर्ग के लिए हवाई यात्रा पैकेज लांच किया है. 24 से 30 जनवरी तक छह रात और सात दिन का ये पैकेज होगा. इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से बेंगलुरु जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. स्थानीय भ्रमण एसी वाहन से कराया जाएगा.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मैसूर में देवी चामुंडा को समर्पित प्राचीन हिंदू मंदिर चामुंडा मंदिर, वृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस और वाडियार राजवंश का आधिकारिक निवास, बांदीपुर नेशनल पार्क को देखने का मौका मिलेगा. ऊटी में चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज़ गार्डन सुरम्य ऊटी झील में नाव की सवारी का आनंद लें सकेंगे.
उन्होंने बताया कि कूर्ग जिसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है, में पाइन फॉरेस्ट शूटिंग स्पॉट और नौ मील शूटिंग प्वाइंट का वेनलॉक डाउन, दुबारे एलिफेंट कैंप का दौरा, कुशल नगर में मठ के दर्शन, अभय जलप्रपात, राजा की सीट का भ्रमण कराया जाएगा. बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर और बेंगलुरु महल का भ्रमण कराया जाएगा.
चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 40900 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 42850 रुपए प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 55250 रुपए प्रति व्यक्ति है. सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 36600 रुपए (बेड सहित) और मूल्य 34,100 रुपए (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.
उन्होंने बताया कि यात्रा की बुकिंग के लिए लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए लखनऊ में 8287930911/8287930922 और कानपुर में 8287930930, 8287930927 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.