लखनऊ : इस गर्मी में अगर आप घूमने का विचार कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) का टूर पैकेज आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. लद्दाख की सैर इस पैकेज से और भी सुहानी हो सकती है. यह यात्रा लखनऊ और कानपुर से वाया नई दिल्ली से लद्दाख होगी. आइआरसीटीसी की तरफ से छह रात और सात दिन का पैकेज लांच किया गया है.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'लद्दाख की यात्राएं 26 अप्रैल से दो मई, 29 जून से पांच जुलाई, सात से 13 जुलाई, 10 से 16 अगस्त और नौ से 15 सितंबर के बीच होंगी. यात्रा में लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने और वापसी की व्यवस्था फ्लाइट से हाेगी. तीनों समय के खानपान, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था आइआरसीटीसी की होगी. लेह में होटल में ठहरने के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, हुंडर और तुर्तुक गांव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्ध पेंगांग झील का भ्रमण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 46400 रुपए और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 45700 रुपए देना होगा. इस पैकेज की बुकिंग गोमतीनगर के पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय और आइआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन कराई जा सकती है.'
उन्होंने बताया कि इसके अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930911/8287930902 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Train Schedule : दोहरीकरण से दो दर्जन ट्रेनों का कई दिन बदला रहेगा रास्ता, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
IRCTC : इस गर्मी आइआरसीटीसी कराएगा लद्दाख की सैर, देना होगा ये किराया
आइआरसीटीसी ने गर्मी में लद्दाख की सैर के लिए पैकेज तैयार किया है. टूर में छह रात और सात दिन का पैकेज लांच किया गया है.
लखनऊ : इस गर्मी में अगर आप घूमने का विचार कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) का टूर पैकेज आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. लद्दाख की सैर इस पैकेज से और भी सुहानी हो सकती है. यह यात्रा लखनऊ और कानपुर से वाया नई दिल्ली से लद्दाख होगी. आइआरसीटीसी की तरफ से छह रात और सात दिन का पैकेज लांच किया गया है.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'लद्दाख की यात्राएं 26 अप्रैल से दो मई, 29 जून से पांच जुलाई, सात से 13 जुलाई, 10 से 16 अगस्त और नौ से 15 सितंबर के बीच होंगी. यात्रा में लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने और वापसी की व्यवस्था फ्लाइट से हाेगी. तीनों समय के खानपान, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था आइआरसीटीसी की होगी. लेह में होटल में ठहरने के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, हुंडर और तुर्तुक गांव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्ध पेंगांग झील का भ्रमण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 46400 रुपए और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 45700 रुपए देना होगा. इस पैकेज की बुकिंग गोमतीनगर के पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय और आइआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन कराई जा सकती है.'
उन्होंने बताया कि इसके अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930911/8287930902 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Train Schedule : दोहरीकरण से दो दर्जन ट्रेनों का कई दिन बदला रहेगा रास्ता, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी