लखनऊ: लॉकडाउन के चलते पहले देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस और काशी से इंदौर के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस को 15 अप्रैल तक निरस्त रहना था, लेकिन अब इन दोनों ट्रेनों को आगामी 30 अप्रैल तक निरस्त रखने का निर्णय लिया गया है.
अब यह दोनों ट्रेनें 30 अप्रैल तक संचालित नहीं होंगी. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल 30 अप्रैल तक इन दोनों ट्रेनों का संचालन नहीं कराया जाएगा. आईआरसीटीसी के इस फैसले के बाद अब आशंका जाहिर की जा रही है कि भारतीय रेलवे भी ट्रेनों के संचालन की अवधि में बढ़ोत्तरी कर सकता है.