लखनऊ: राजधानी लखनऊ में तेजी से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके कहर में अब डीआईजी जेल मुख्यालय संजीव त्रिपाठी का भी नाम शामिल हो गया है. आईपीएस त्रिपाठी में कोविड संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें राजधानी के कोविड-19 अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं उनके सीधे संपर्क में आए 14 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
डीआईजी संजीव त्रिपाठी को रविवार की सुबह कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाया गया. उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए ले गई. डीआईजी के कोरोना संदिग्ध होने पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जहां रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें संक्रमण कैसे हुआ है, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. ऐहतियात के तौर पर उनके परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. सभी के सैंपल ले लिए गए हैं. इसके अलावा उनके स्टाफ अफसर समेत कुल 14 लोगों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है और सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
लखनऊ: डीआईजी हुए कोरोना संक्रमित, स्टाफ समेत 14 लोग क्वारंटाइन - ips officer corona positive
राजधानी लखनऊ स्थित डीआईजी जेल मुख्यालय के डीआईजी संजीव त्रिपाठी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया है. साथ ही परिवार समेत 14 स्टाफ अफसरों को क्वारंटाइन किया गया है.
![लखनऊ: डीआईजी हुए कोरोना संक्रमित, स्टाफ समेत 14 लोग क्वारंटाइन lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:05:14:1593938114-up-luc-02-dig-jail-corona-positive-viz-7200976-05072020135651-0507f-01054-714.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में तेजी से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके कहर में अब डीआईजी जेल मुख्यालय संजीव त्रिपाठी का भी नाम शामिल हो गया है. आईपीएस त्रिपाठी में कोविड संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें राजधानी के कोविड-19 अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं उनके सीधे संपर्क में आए 14 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
डीआईजी संजीव त्रिपाठी को रविवार की सुबह कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाया गया. उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए ले गई. डीआईजी के कोरोना संदिग्ध होने पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जहां रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें संक्रमण कैसे हुआ है, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. ऐहतियात के तौर पर उनके परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. सभी के सैंपल ले लिए गए हैं. इसके अलावा उनके स्टाफ अफसर समेत कुल 14 लोगों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है और सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.