लखनऊ: यूपी कैडर की आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने अलास्का के 'माउंट डेनाली' पर तिरंगा फहराकर कीर्तिमान हासिल किया है. कीर्तिमान हासिल कर अपर्णा 6 महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटी पर फतह हासिल करने वाली पहली महिला आईपीएस बनी हैं.
- आईपीएस अपर्णा कुमारी ने अलास्का के माउंट डेनाली पर तिरंगा फहराया है.
- यह समुद्र तल से 20320 फीट ऊंचाई पर मौजूद है.
- इससे पहले अपर्णा कुमारी 2016 में माउंट एवरेस्ट पर बाजी फतह कर देश का नाम रोशन कर चुकी है.
- 13 जनवरी 2019 को साउथ पोल पर 111 किलोमीटर बर्फीला सफर तय कर पहुंची थी.
- 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर फतह हासिल करने वाली अपर्णा देश की पहली महिला आईपीएस बनी है.आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर हासिल की फतह.
आईपीएस एसोसिएशन ने दी बधाई
आईपीएस अपर्णा कुमारी की इस कामयाबी को लेकर आईपीएस एसोसिएशन ने उन्हें बधाई दी है. वहीं लखनऊ में भी अपर्णा की इस कामयाबी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.