ETV Bharat / state

अलास्का के 'माउंट डेनाली' पर तिरंगा फहराकर इस आईपीएस ने रचा इतिहास - अलास्का के माउंट डेनाली

आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने अलास्का के माउंट डेनाली पर तिरंगा फहराया है. यह कीर्तिमान हासिल करना आसान नहीं था. 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बर्फीली हवाओं और -40 डिग्री तापमान पर चढ़ाई करना बेहद चुनौतीपूर्ण है.

आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर हासिल की फतह.
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 1:44 PM IST

लखनऊ: यूपी कैडर की आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने अलास्का के 'माउंट डेनाली' पर तिरंगा फहराकर कीर्तिमान हासिल किया है. कीर्तिमान हासिल कर अपर्णा 6 महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटी पर फतह हासिल करने वाली पहली महिला आईपीएस बनी हैं.

आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर हासिल की फतह.
  • आईपीएस अपर्णा कुमारी ने अलास्का के माउंट डेनाली पर तिरंगा फहराया है.
  • यह समुद्र तल से 20320 फीट ऊंचाई पर मौजूद है.
  • इससे पहले अपर्णा कुमारी 2016 में माउंट एवरेस्ट पर बाजी फतह कर देश का नाम रोशन कर चुकी है.
  • 13 जनवरी 2019 को साउथ पोल पर 111 किलोमीटर बर्फीला सफर तय कर पहुंची थी.
  • 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर फतह हासिल करने वाली अपर्णा देश की पहली महिला आईपीएस बनी है.
    etv bharat
    आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर हासिल की फतह.

आईपीएस एसोसिएशन ने दी बधाई

आईपीएस अपर्णा कुमारी की इस कामयाबी को लेकर आईपीएस एसोसिएशन ने उन्हें बधाई दी है. वहीं लखनऊ में भी अपर्णा की इस कामयाबी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

etv bharat
आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर हासिल की फतह.

लखनऊ: यूपी कैडर की आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने अलास्का के 'माउंट डेनाली' पर तिरंगा फहराकर कीर्तिमान हासिल किया है. कीर्तिमान हासिल कर अपर्णा 6 महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटी पर फतह हासिल करने वाली पहली महिला आईपीएस बनी हैं.

आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर हासिल की फतह.
  • आईपीएस अपर्णा कुमारी ने अलास्का के माउंट डेनाली पर तिरंगा फहराया है.
  • यह समुद्र तल से 20320 फीट ऊंचाई पर मौजूद है.
  • इससे पहले अपर्णा कुमारी 2016 में माउंट एवरेस्ट पर बाजी फतह कर देश का नाम रोशन कर चुकी है.
  • 13 जनवरी 2019 को साउथ पोल पर 111 किलोमीटर बर्फीला सफर तय कर पहुंची थी.
  • 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर फतह हासिल करने वाली अपर्णा देश की पहली महिला आईपीएस बनी है.
    etv bharat
    आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर हासिल की फतह.

आईपीएस एसोसिएशन ने दी बधाई

आईपीएस अपर्णा कुमारी की इस कामयाबी को लेकर आईपीएस एसोसिएशन ने उन्हें बधाई दी है. वहीं लखनऊ में भी अपर्णा की इस कामयाबी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

etv bharat
आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर हासिल की फतह.
Intro:नोट- अपर्णा कुमारी के फोटो एप भेजो जा रहे हैं, कृपया खबर में प्रयोग कर लीजिए


एंकर

लखनऊ। यूपी कैडर के आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने अलास्का के माउंट डेनाली पर तिरंगा फहरा कर कीर्तिमान हासिल किया है। च कीर्तिमान हासिल कर अपर्णा 6 महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटी पर फतह हासिल करने वाली आईपीएस बनी है।
यह कीर्तिमान हासिल करना आसान नहीं था। 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बर्फीली हवाओं और माइनस 40 डिग्री तापमान पर चढ़ाई करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अपने आत्मविश्वास वाह हिम्मत के दम पर अपर्णा कुमारी ने कीर्तिमान हासिल किया है।
आईपीएस अपर्णा कुमारी की इस कामयाबी को लेकर आईपीएस एसोसिएशन में उन्हें बधाई दी है वहीं लखनऊ में भी अपर्णा की इस कामयाबी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।


Body:वियो

आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने अलास्का के माउंट डेनाली पर तिरंगा फहराया है या समुद्र तल से 20320 फीट ऊंचाई पर मौजूद है। इससे पहले अपना कुमारी 2016 में माउंट एवरेस्ट पर बाजी फतेह हशील कर देश का नाम रोशन कर चुकी है। उसके बाद 13 जनवरी 2019 को साउथ पोल पर 111 किलोमीटर बर्फीला सफर तय कर कर पहुंची थी। 6 महाद्वीपों की सबसे ऊंची पर पता हासिल करने वाली अपर्णा देश की पहली महिला आईपीएस बनी है।

अपर्णा 2002 बैच की यूपी कैटेट की आईपीएस ऑफिसर है वर्तमान में यह आइटीबीपी की नार्दन फ्रंटियर में पोस्ट है।




Conclusion:संवाददाता
प्रशांत मिश्रा
90 2639 25 26
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.