लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में टिकट को लेकर बदलाव किया गया है. पिछले मैच के दौरान स्टेडियम में काफी सीटें खाली रह गईं थी. इसी को लेकर आयोजकों ने सात अप्रैल को लखनऊ में होने वाले आईपीएल मैच के टिकट के दाम सस्ते कर दिए हैं. एक अप्रैल के मैच में स्टेडियम में 35% सीटें खाली रही थी. इसी के चलते 30 से 50 प्रतिशत तक अलग-अलग श्रेणी के टिकट सस्ते किए गए हैं.
बता दें कि सात अप्रैल को लखनऊ और हैदराबाद के बीच अटल बिहारी बाजपेई ईकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. खाली स्टेडियम से आयोजकों की चिंता बढ़ी है और इसे देखते ही महंगे टिकट सस्ते किए गए हैं. आईपीएल के दौरान अब कोई भी टिकट 14,000 रूपये से अधिक का नहीं मिलेगा, जबकि सबसे सस्ता टिकट अब 350 रुपये रहेगा. पहले ये 500 रुपये का था.
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की क्षमता करीब 50 हजार दर्शकों की है. पेटीएम इंसाइड ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री अधिक हुई थी, जबकि पहले मुकाबले से ठीक 2 दिन पहले लखनऊ में छह केंद्रों पर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू की गई थी. अब भी लखनऊ में ऑफलाइन टिकट खरीदने की मांग अधिक है.
इस वजह से लोगों को टिकटों से वंचित रहना पड़ा था. वैसे पेटीएम इंसाइडर दावा कर रहा था कि उसने 80% टिकटों की बिक्री कर दी है, मगर जब मैच शुरू हुआ तो वास्तविकता सामने आ गई. करीब 35 फीसदी सीटें खाली नजर आती रही थी.