ETV Bharat / state

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घरेलू स्टेडियम में देगा दिल्ली कैपिटल्स को चुनौती - atal bihari vajpayee ekana stadium

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मैच अपने घरेलू स्टेडियम अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगा. स्टेडियम करीब 50 हजार दर्शकों से खचाखच भरा होगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 7:53 AM IST

लखनऊ: आईपीएल 2023 के महाकुंभ का शुक्रवार को आगाज हो गया. बारिश की आशंकाओं के बीच शनिवार को राजधानी अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान स्टेडियम करीब 50,000 दर्शकों से खचाखच भरा होगा. उम्मीद है कि यहां रनों से भरपूर रोमांचक T20 मुकाबला देखने को मिलेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल शनिवार को जब यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, तो उनके सामने बल्ले से लय हासिल करने के साथ ही नेतृत्व कौशल को भी साबित करने की चुनौती होगी. लखनऊ की टीम पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. राहुल की अगुवाई में टीम पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने शुरुआती सत्र में प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन इस बार घरेलू मैदान में सुपर जायंट्स के 7 मुकाबले होंगे. ऐसे में इस टीम के फाइनल जीतने की उम्मीद भी की जा रही है.

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की टीम भी पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी. अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है. कई बार विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रह चुके रिकी पोंटिंग टीम के हेड कोच हैं. बाकी कई प्रतिभावान खिलाड़ियों से यह टीम सजी हुई है. हालांकि ऋषभ पंत के ना होने से टीम के बैलेंस में थोड़ा फर्क जरूर पड़ा है.

लखनऊ दिल्ली आमने-सामनेः बता दें कि लखनऊ और दिल्ली ने इससे पहले के सीजन में दो मुकाबले खेले हैं. इसमें दोनों लखनऊ ने जीते हैं. वहीं लखनऊ का दिल्ली के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 है और दिल्ली का लखनऊ के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 189 है.

इस प्रकार हैं दोनों टीमेंः

दिल्लीः पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, ललित यादव/मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, चेतन सकारिया.

लखनऊः केएल राहुल (कप्तान), मनन बोहरा, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कसस्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड.

ये भी पढ़ेंः GT vs CSK IPL 2023 : मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जीत से किया आगाज, सीएसके को 5 विकेट से हराया

लखनऊ: आईपीएल 2023 के महाकुंभ का शुक्रवार को आगाज हो गया. बारिश की आशंकाओं के बीच शनिवार को राजधानी अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान स्टेडियम करीब 50,000 दर्शकों से खचाखच भरा होगा. उम्मीद है कि यहां रनों से भरपूर रोमांचक T20 मुकाबला देखने को मिलेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल शनिवार को जब यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, तो उनके सामने बल्ले से लय हासिल करने के साथ ही नेतृत्व कौशल को भी साबित करने की चुनौती होगी. लखनऊ की टीम पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. राहुल की अगुवाई में टीम पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने शुरुआती सत्र में प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन इस बार घरेलू मैदान में सुपर जायंट्स के 7 मुकाबले होंगे. ऐसे में इस टीम के फाइनल जीतने की उम्मीद भी की जा रही है.

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की टीम भी पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी. अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है. कई बार विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रह चुके रिकी पोंटिंग टीम के हेड कोच हैं. बाकी कई प्रतिभावान खिलाड़ियों से यह टीम सजी हुई है. हालांकि ऋषभ पंत के ना होने से टीम के बैलेंस में थोड़ा फर्क जरूर पड़ा है.

लखनऊ दिल्ली आमने-सामनेः बता दें कि लखनऊ और दिल्ली ने इससे पहले के सीजन में दो मुकाबले खेले हैं. इसमें दोनों लखनऊ ने जीते हैं. वहीं लखनऊ का दिल्ली के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 है और दिल्ली का लखनऊ के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 189 है.

इस प्रकार हैं दोनों टीमेंः

दिल्लीः पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, ललित यादव/मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, चेतन सकारिया.

लखनऊः केएल राहुल (कप्तान), मनन बोहरा, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कसस्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड.

ये भी पढ़ेंः GT vs CSK IPL 2023 : मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जीत से किया आगाज, सीएसके को 5 विकेट से हराया

Last Updated : Apr 1, 2023, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.