लखनऊ: राजधानी के एक बड़े हाउसिंग कंपनी साहू हाउसिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड पर ठगी करने का आरोप लगाया गया है. मामला राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित ग्राम कल्ली पश्चिम का है, जहां पर साहू हाउसिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को प्लॉट बेचा था. मंगलवार को एसडीएम सरोजनी नगर ने उक्त प्लॉट पर निर्मित बाउंड्री वॉल को गिरा दिया.
एसडीएम ने बताया कि यह जमीन सरकारी अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है. यह जानकारी सुनते ही निवेशकों के होश उड़ गए. भारी संख्या में निवेशक घटनास्थल पर मौजूद रहे. निवेशकों ने बताया कि उनके जीवन भर की कमाई इन प्लाटों पर लगी हुई है. यदि हम लोगों को यह जमीन नहीं मिली तो हम लोगों के पास सर छुपाने का कोई भी आसरा नहीं बचेगा.
तालाब की जमीन पर हुई प्लाटिंग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूमाफियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार अब ऐसी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चला रही है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील के अंतर्गत एकता नगर कल्ली पश्चिम का है, जहां पर साहू हाउसिंग एंड फाइनेंस कंपनी तालाब की जमीन पर प्लाटिंग करके लोगों को बेचा गया था.
लोगों के सपनों पर चला बुलडोजर
एसडीम सरोजनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को तालाब कब्जा जमीन पर खड़े बाउंडी पर बुलडोजर चलवा दिया. इस दौरान वहां कई निवेशक आ गए. निवेशकों ने बताया कि जिंदगी भर की मेहनत व पाई-पाई जोड़कर अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए उन्होंने यह जमीन खरीदी थी. लोग अपनी जिंदगी भर की मेहनत पर बुलडोजर चलता देख अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए.
जमीन के संबंध में पैमाइश की अपील
लोगों का कहना है कि साहू हाउसिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने हमारे साथ फ्रॉड किया है. वहीं एसडीएम सरोजिनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी के वहां से जाने के बाद साहू हाउसिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अभिषेक साहू मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को आश्वस्त कराया कि इस जमीन के संबंध में पैमाइश की अपील की गई है. सरोजिनी नगर एसडीएम ने जो अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की है, वह गलत है. हम लोग इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
कंपनी मालिक का घेराव
साहू हाउसिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अभिषेक कुमार के वहां पहुंचते ही निवेशकों ने उन्हें घेर लिया. कुछ लोग तो रोने लगे, जिस पर अभिषेक ने उनको सांत्वना देते हुए कहा कि मामला एसडीएम के संज्ञान में होने के बावजूद भी उन्होंने बिना हमको कोई सूचना दिए, यहां पर आकर निर्माण को गिराया है, जो कि गलत है, उनके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे.