ETV Bharat / state

प्रयागराज के इफको प्लांट में हुए हादसे की जांच पूरी, शासन को सौंपी रिपोर्ट - IFFCO प्लांट में गैस लीक

प्रयागराज जिले के फूलपुर स्थित इफको प्लांट में हुए हादसे की जांच पूरी हो चुकी है. इस घटना की जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. इस हादसे में इफको के अधिकारी बीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई थी.

प्रयागराज के इफको प्लांट में हुए हादसे की जांच पूरी
प्रयागराज के इफको प्लांट में हुए हादसे की जांच पूरी
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:11 AM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रयागराज के फूलपुर तहसील में स्थित इफको के कारखाने में हुए गैस लीक हादसे की प्रारम्भिक जांच करने के पश्चात जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी गई है. श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश ने घटना का त्वरित संज्ञान लेकर प्रयागराज क्षेत्र के उप श्रमायुक्त को इसकी जांच के निर्देश दिए थे.

जानिए पूरा मामला

जांच रिपोर्ट में प्रयागराज के फूलपुर में स्थित इफको कारखाने में अमोनिया गैस लीक होने के कारण बड़ी घटना हुई थी. इसमें कुल 18 अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिक प्रभावित हुए थे, जिसमें से पन्द्रह इफको के अधिकारी कर्मचारी हैं और तीन संविदा श्रमिक हैं. इन घायल कार्मिकों में से वीपी सिंह असिस्टेंट मैनेजर अमोनिया तथा अभयनंदन कुमार डिप्टी मैनेजर की मृत्यु हो गई है. वहीं अन्य घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. दस घायल कर्मी इफको अस्पताल में भर्ती हैं. तीन कार्मिक जागृति अस्पताल तथा दो कार्मिक का प्रीति नर्सिंग होम प्रयागराज में इलाज चल रहा है. एक कार्मिक की स्थिति गम्भीर होने पर उसे प्रयागराज से सहारा अस्पताल लखनऊ भेजा गया है.

ये रही घटना की वजह

रिपोर्ट के अनुसार इफको कारखाने में अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्थायी श्रमिकों की कुल 636 तथा संविदा श्रमिकों की कुल 750 संख्या को मिलाकर 1386 कार्मिक एवं श्रमिक कार्यरत थे. घटना वाले दिन कारखाने की यूरिया-1 प्लांट में हाई प्रेसर अमोनिया पंप का राड टूटने के कारण अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था, जिससे यह दुर्घटना घटित हुई थी.

उप श्रमायुक्त प्रयागराज द्वारा कारखाना प्रबन्धन को इलाज के साथ-साथ रोगियों के आंख, श्वांस तथा नाक, कान व गला के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं. संबंधित कारखाने द्वारा मृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षतिपूर्ति की कार्रवाई कराने का भी आश्वासन दिया गया है. संविदा श्रमिकों के सन्दर्भ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी को जांच आख्या उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दुर्घटना की विस्तृत एवं तकनीकी जांच सहायक निदेशक कारखाना एवं उप निदेशक कारखाना प्रयागराज के स्तर से किये जाने के निर्देश दिए गए हैं

इफको यूरिया प्लांट में दुर्घटना की रिपोर्ट शासन को सौंपी गई

संविदा श्रमिकों के सन्दर्भ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी को जांच आख्या उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दुर्घटना की विस्तृत एवं तकनीकी जांच सहायक निदेशक कारखाना एवं उप निदेशक कारखाना प्रयागराज के स्तर से किये जाने के निर्देश दिए गए हैं .जांच पूरी करके शासन को सौंप दी गई है.

लखनऊ: प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रयागराज के फूलपुर तहसील में स्थित इफको के कारखाने में हुए गैस लीक हादसे की प्रारम्भिक जांच करने के पश्चात जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी गई है. श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश ने घटना का त्वरित संज्ञान लेकर प्रयागराज क्षेत्र के उप श्रमायुक्त को इसकी जांच के निर्देश दिए थे.

जानिए पूरा मामला

जांच रिपोर्ट में प्रयागराज के फूलपुर में स्थित इफको कारखाने में अमोनिया गैस लीक होने के कारण बड़ी घटना हुई थी. इसमें कुल 18 अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिक प्रभावित हुए थे, जिसमें से पन्द्रह इफको के अधिकारी कर्मचारी हैं और तीन संविदा श्रमिक हैं. इन घायल कार्मिकों में से वीपी सिंह असिस्टेंट मैनेजर अमोनिया तथा अभयनंदन कुमार डिप्टी मैनेजर की मृत्यु हो गई है. वहीं अन्य घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. दस घायल कर्मी इफको अस्पताल में भर्ती हैं. तीन कार्मिक जागृति अस्पताल तथा दो कार्मिक का प्रीति नर्सिंग होम प्रयागराज में इलाज चल रहा है. एक कार्मिक की स्थिति गम्भीर होने पर उसे प्रयागराज से सहारा अस्पताल लखनऊ भेजा गया है.

ये रही घटना की वजह

रिपोर्ट के अनुसार इफको कारखाने में अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्थायी श्रमिकों की कुल 636 तथा संविदा श्रमिकों की कुल 750 संख्या को मिलाकर 1386 कार्मिक एवं श्रमिक कार्यरत थे. घटना वाले दिन कारखाने की यूरिया-1 प्लांट में हाई प्रेसर अमोनिया पंप का राड टूटने के कारण अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था, जिससे यह दुर्घटना घटित हुई थी.

उप श्रमायुक्त प्रयागराज द्वारा कारखाना प्रबन्धन को इलाज के साथ-साथ रोगियों के आंख, श्वांस तथा नाक, कान व गला के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं. संबंधित कारखाने द्वारा मृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षतिपूर्ति की कार्रवाई कराने का भी आश्वासन दिया गया है. संविदा श्रमिकों के सन्दर्भ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी को जांच आख्या उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दुर्घटना की विस्तृत एवं तकनीकी जांच सहायक निदेशक कारखाना एवं उप निदेशक कारखाना प्रयागराज के स्तर से किये जाने के निर्देश दिए गए हैं

इफको यूरिया प्लांट में दुर्घटना की रिपोर्ट शासन को सौंपी गई

संविदा श्रमिकों के सन्दर्भ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी को जांच आख्या उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दुर्घटना की विस्तृत एवं तकनीकी जांच सहायक निदेशक कारखाना एवं उप निदेशक कारखाना प्रयागराज के स्तर से किये जाने के निर्देश दिए गए हैं .जांच पूरी करके शासन को सौंप दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.