ETV Bharat / state

आतंकी मुस्तकीम की कॉल डिटेल से हुआ खुलासा, 7 लोगों से था संपर्क - लखनऊ ताजा खबर

दिल्ली से पकड़े गए आईएसआईएस के आतंकवादी मुस्तकीम की कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है कि मुस्तकीम 7 लोगों से संपर्क में था. इन लोगों की तलाश के लिए जांच एजेंसियां सक्रिय हैं.

आतंकी मुस्तकीम की कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
आतंकी मुस्तकीम की कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:56 PM IST

लखनऊ: दिल्ली से पकड़े गए आईएसआईएस के आतंकवादी मुस्तकीम उर्फ अबू युसूफ की कॉल डिटेल से इस बात का खुलासा हुआ है कि मुस्तकीम 7 लोगों से संपर्क में था. इन 7 लोगों की तलाश के लिए जांच एजेंसियां सक्रिय हैं.

यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट की पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मुस्तकीम का उद्देश्य ऐसी जगह ब्लास्ट करना था. जहां से उसे पब्लिक सिटी मिल सके. इसके लिए उसने दिल्ली व अयोध्या में ब्लास्ट करने की योजना तैयार की थी. एटीएस के एक अधिकारी के अनुसार उसने दिल्ली में रहकर कई जगहों को चिन्हित किया था. अयोध्या में भी उसने 2 दिन रुक कर रेकी की थी. मुस्तकीम ऐसी जगह व समय तलाश रहा था, जिस समय धमाका करने से अधिक से अधिक कैजुअल्टी हो, जिससे अधिक पब्लिक सिटी मिल सके.

मुस्तकीम की पूछताछ के आधार पर उसके 7 सहयोगियों के फोन नंबर सर्विलांस पर लगाए गए थे. जांच एजेंसियों को इस बारे में जानकारी मिली है कि मुस्तकीम के 7 साथियों में से 3 साथी बहराइच पहुंचे थे. जिसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुस्तकीन के 3 साथी बहराइच होते हुए नेपाल भागने की फिराक में है. ऐसे में जांच एजेंसी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की मदद ले रही हैं और भारत नेपाल बॉर्डर पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ती जा रही है. जांच एजेंसियों ने नेपाल जाने व नेपाल से आने वालों के संदर्भ में सूची तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं.

एटीएस नोएडा की एक टीम ने मुस्तकीम से लंबी पूछताछ की है. जिसके बाद से एटीएस को कई इनपुट मिले हैं. इस बात का खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लोगों ने मुस्तकीम की आर्थिक मदद की है. जिन लोगों ने मुस्तकीम की आर्थिक सहायता की है वह भी एटीएस की रडार पर हैं. आने वाले दिनों में एटीएस की टीम इन से भी पूछताछ कर सकती है.

लखनऊ: दिल्ली से पकड़े गए आईएसआईएस के आतंकवादी मुस्तकीम उर्फ अबू युसूफ की कॉल डिटेल से इस बात का खुलासा हुआ है कि मुस्तकीम 7 लोगों से संपर्क में था. इन 7 लोगों की तलाश के लिए जांच एजेंसियां सक्रिय हैं.

यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट की पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मुस्तकीम का उद्देश्य ऐसी जगह ब्लास्ट करना था. जहां से उसे पब्लिक सिटी मिल सके. इसके लिए उसने दिल्ली व अयोध्या में ब्लास्ट करने की योजना तैयार की थी. एटीएस के एक अधिकारी के अनुसार उसने दिल्ली में रहकर कई जगहों को चिन्हित किया था. अयोध्या में भी उसने 2 दिन रुक कर रेकी की थी. मुस्तकीम ऐसी जगह व समय तलाश रहा था, जिस समय धमाका करने से अधिक से अधिक कैजुअल्टी हो, जिससे अधिक पब्लिक सिटी मिल सके.

मुस्तकीम की पूछताछ के आधार पर उसके 7 सहयोगियों के फोन नंबर सर्विलांस पर लगाए गए थे. जांच एजेंसियों को इस बारे में जानकारी मिली है कि मुस्तकीम के 7 साथियों में से 3 साथी बहराइच पहुंचे थे. जिसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुस्तकीन के 3 साथी बहराइच होते हुए नेपाल भागने की फिराक में है. ऐसे में जांच एजेंसी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की मदद ले रही हैं और भारत नेपाल बॉर्डर पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ती जा रही है. जांच एजेंसियों ने नेपाल जाने व नेपाल से आने वालों के संदर्भ में सूची तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं.

एटीएस नोएडा की एक टीम ने मुस्तकीम से लंबी पूछताछ की है. जिसके बाद से एटीएस को कई इनपुट मिले हैं. इस बात का खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लोगों ने मुस्तकीम की आर्थिक मदद की है. जिन लोगों ने मुस्तकीम की आर्थिक सहायता की है वह भी एटीएस की रडार पर हैं. आने वाले दिनों में एटीएस की टीम इन से भी पूछताछ कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.