लखनऊ: योगी सरकार में पहली बार मंत्री बने महेश चंद्र गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाना ही उनके जीवन का सपना है. उन्होंने कहा कि जब सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को महसूस कर उसके अनुरूप काम करने लगेंगे तो भारत विश्व गुरु बन जाएगा.
योगी सरकार में राज्य मंत्री बने महेश गुप्ता
- बदायूं से दूसरी बार विधायक बने भारतीय जनता पार्टी के महेश चंद्र गुप्ता को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किया जाता है.
- बुधवार को योगी सरकार में राज्य मंत्री की शपथ लेने के बाद अपने निवास पर उन्होंने कहा की मंत्री बनने का कोई समीकरण नहीं है.
- इसके पीछे केवल पार्टी के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करना ही महत्वपूर्ण है.
- उन्होंने कहा कि 1996 के चुनाव में उन्होंने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा.
- पार्टी ने उनकी इसी मेहनत और लगन को ध्यान में रखते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है.
- इसे भी पूरा करने के लिए वह पूरे तन मन से काम करेंगे.
पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ
भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना
- मंत्री बनने के बाद अपने सबसे बड़े सपने के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाना ही हम सभी लोगों का सपना है.
- इसके लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हुए उसके अनुरूप काम करना है.
- मुझे भी आज तक जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से पूरा किया.
- मंत्री के तौर पर भी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे.