लखनऊ : मध्य प्रदेश से सैकड़ों साधु संतो को अपने साथ लेकर लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम को समर्थन देने लखनऊ पहुंचे महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया. साथ ही कहा कि अब साधु-संत भारतीय जनता पार्टी के साथ न होकर कांग्रेस के साथ है.
महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा से ईटीवी भारत की बातचीत
- लखनऊ लोकसभा सीट पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की टक्कर किसी से नहीं है. सत्य और झूठ से टक्कर है.
- बीजेपी ने झूठ बोल-बोल करके सरकार बनाई. बीजेपी ने वादा किया था कि राम मंदिर बनाएंगे, गंगा साफ करेंगे.
- न राम मंदिर बना, न गंगा साफ हुआ. गौ माता के लिए कहा था रक्षा करेंगे, लेकिन इस बार घोषणापत्र में गौ माता का नाम ही नहीं लिया गया.
- मोदी सरकार धर्म के प्रति आस्था नहीं रखती, सिर्फ प्रोपोगेंडा अपनाते हैं.
- इसलिए पूरा संत समाज अब कांग्रेस को समर्थन दे रहा है. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो बीजेपी को घर बैठा सकती है.
- बीजेपी को हमने समर्थन दे रखा था, अब वापस ले लिया है. कोई भी साधु समाज भाजपा के साथ नहीं.
- राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं के नारे के साथ अब हम आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ हैं. एक ही संत ऐसा है जो हमारी तरफ से उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लड़ रहे हैं.
- इसीलिए हम संत समाज यहां आए हुए हैं और पूरे लखनऊ की जनता पर हमें भरोसा है. आप धर्म को जिताएंगे साधु समाज को जिताएंगे.
विनय कटियार के बयान का दिया जवाब
भाजपा नेता विनय कटियार द्वारा कांग्रेस को आतंकवादियों की पार्टी कहने के सवाल पर महामंडलेश्वर का कहना है कि उनको मालूम है वह आतंकवादियों पर राजनीति करते हैं और सेना की शहादत पर राजनीति करते हैं.