लखनऊ: अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. कार्रवाई में अभियुक्तों के पास से करीब एक करोड़ रुपये का गांजा और ट्रक भी बरामद किया गया है. इन आरोपियों की गिरफ्तार सोनभद्र जिले से की गई है.
चार पहिया वाहन भी किया बरामद
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए यूपी एसटीएफ ने सोनभद्र जिले से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सदस्यों के पास से 800 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. साथ ही राजस्थान के नंबर का ट्रक और चार पहिया वाहन सहित कई कागजात भी बरामद किए हैं.
यूपी से उड़ीसा तक फैला है गिरोह
यूपी एसटीएफ के मुताबिक अवधेश पांडे पिछले काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी के गिरोह का संचालन कर रहा था. वह मिर्जापुर जिले का रहने वाला है. इस गिरोह में कई सदस्य हैं, जो सक्रिय भूमिका में काम कर रहे हैं. इस गिरोह के सदस्य यूपी से लेकर उड़ीसा तक फैले हुए हैं. एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें वीरेंद्र सिंह आगरा, प्रवेश यादव श्रावस्ती, राजेंद्र जायसवाल मिर्जापुर और जितेंद्र प्रताप सिंह मिर्जापुर का रहने वाला है. पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.