ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस निकालेगी मार्च - नवाब वाजिद अली शाह

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी निकालेगी मार्च. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा इसका उद्देश्य भारतीय राजनीति में महिलाओं और उनकी आकांक्षाओं को मुख्यधारा में लाना है.

ETV Bharat
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 10:27 PM IST

लखनऊः 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी लखनऊ में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की नेतृत्व में महिला मार्च का आयोजन करेगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'. कांग्रेस के लिए सिर्फ चुनावी नारा नहीं बल्कि देश में नारी को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए शुरू किया गया आंदोलन है.

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य भारतीय राजनीति में महिलाओं और उनकी आकांक्षाओं को मुख्यधारा में लाना है. यह उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ, जिसमें कांग्रेस ने वादा किया और फिर महिला उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत टिकट देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया. उन्होंने कहा कि इस अभियान में पूरे देश से कांग्रेस पार्टी की निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि शामिल होंगी. सुप्रिया श्रीनेत बताया कि 8 मार्च को 12 बजे से शुरू होने वाला यह मार्च बेगम हजरत महल चौराहा से ऊदा देवी चौराहा से होते हुए जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के पास खत्म होगा.

यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2022: 'वोट फर्स्ट' की मेहंदी लगाकर वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहीं काशी की महिलाएं

सुप्रिया श्रीनेत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लखनऊ में पासी समाज में जन्मीं ऊदा देवी के पति लखनऊ के छठे नवाब वाजिद अली शाह अपनी सेना में सैनिकों को बढ़ाना चाहते थे, जिसमें एक सैनिक ऊदा देवी के पति भी थे. अपने पति को आजादी की लड़ाई के लिए सेना के दस्ते में शामिल होता देख निडर ऊदा देवी भी वाजिद अली शाह के महिला दस्ते में शामिल हो गईं. उन्होंने महिला दस्ते में रहकर और कई दलित महिलाओं को एक अलग बटालियन तैयार की, जिसे ‘दलित वीरांगना’ के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि यह महिला मार्च एकजुटता का संदेश देने और राजनीति को अधिक समावेशी बनाने के साथ-साथ राजनीति में महिलाओं की भागीदारी का भी प्रतीक है. नारी शक्ति के राजनीतिक पुनरुत्थान को अब कोई ताकत नहीं रोक सकती है. उत्तर प्रदेश से इसकी शुरुआत हो चुकी है. लखनऊ में आयोजित इस मार्च में डॉक्टर्स, सेविकाओं, शिक्षिकाओं के साथ खेल और सिने जगत से जुड़ी महिलाओं के अलावा कांग्रेस पार्टी की महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी लखनऊ में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की नेतृत्व में महिला मार्च का आयोजन करेगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'. कांग्रेस के लिए सिर्फ चुनावी नारा नहीं बल्कि देश में नारी को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए शुरू किया गया आंदोलन है.

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य भारतीय राजनीति में महिलाओं और उनकी आकांक्षाओं को मुख्यधारा में लाना है. यह उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ, जिसमें कांग्रेस ने वादा किया और फिर महिला उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत टिकट देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया. उन्होंने कहा कि इस अभियान में पूरे देश से कांग्रेस पार्टी की निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि शामिल होंगी. सुप्रिया श्रीनेत बताया कि 8 मार्च को 12 बजे से शुरू होने वाला यह मार्च बेगम हजरत महल चौराहा से ऊदा देवी चौराहा से होते हुए जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के पास खत्म होगा.

यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2022: 'वोट फर्स्ट' की मेहंदी लगाकर वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहीं काशी की महिलाएं

सुप्रिया श्रीनेत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लखनऊ में पासी समाज में जन्मीं ऊदा देवी के पति लखनऊ के छठे नवाब वाजिद अली शाह अपनी सेना में सैनिकों को बढ़ाना चाहते थे, जिसमें एक सैनिक ऊदा देवी के पति भी थे. अपने पति को आजादी की लड़ाई के लिए सेना के दस्ते में शामिल होता देख निडर ऊदा देवी भी वाजिद अली शाह के महिला दस्ते में शामिल हो गईं. उन्होंने महिला दस्ते में रहकर और कई दलित महिलाओं को एक अलग बटालियन तैयार की, जिसे ‘दलित वीरांगना’ के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि यह महिला मार्च एकजुटता का संदेश देने और राजनीति को अधिक समावेशी बनाने के साथ-साथ राजनीति में महिलाओं की भागीदारी का भी प्रतीक है. नारी शक्ति के राजनीतिक पुनरुत्थान को अब कोई ताकत नहीं रोक सकती है. उत्तर प्रदेश से इसकी शुरुआत हो चुकी है. लखनऊ में आयोजित इस मार्च में डॉक्टर्स, सेविकाओं, शिक्षिकाओं के साथ खेल और सिने जगत से जुड़ी महिलाओं के अलावा कांग्रेस पार्टी की महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.