ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने थामा सपा का दामन, कहा-2022 में दोबारा सीएम बनेंगे अखिलेश

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर हॉकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी और अखिलेश यादव फिर से यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे.

hockey player shailendra singh joins samajwadi party
सपा में शामिल हुए हांकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 11:00 PM IST

लखनऊ: भाजपा किसान मोर्चा, जौनपुर के जिलाध्यक्ष विकास दुबे और बसपा के क्षेत्रीय भाईचारा समिति, वाराणसी के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट की. शैलेन्द्र सिंह समेत भाजपा और बसपा के नेताओं ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर चित्रकूट के पूर्व कुलपति बी. पाण्डेय और एडवोकेट हाईकोर्ट आशुतोष मिश्र भी उपस्थित थे.

कई अवार्ड से हुए सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह को दो बार गोल्ड मेडल मिला है. उन्हें आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2011 में बैवरी अवार्ड और दिल्ली सरकार की तरफ से सिंघम अवार्ड मिला है. 2007 में आई 'चक दे इण्डिया' फिल्म में उन्होंने रोल भी किया. 2006 में भारतीय महिला हाॅकी टीम के कोच रहे और वर्तमान में खेलो मास्टर्स गेम्स फाउण्डेशन इण्डिया के जनरल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.

'सपा में आने पर मिलेगा सम्मानजनक काम करने का अवसर'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शैलेन्द्र सिंह, विकास दुबे और अजय सिंह को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी में आने पर उनको सम्मानजनक काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे पार्टी को ताकत मिलेगी. सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी सरकार में खिलाड़ियों, साहित्यकारों, लेखकों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, कलाकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को यशभारती से सम्मानित किया गया था, जिसमें 11 लाख रुपये नकद दिए गए थे. साथ में 50 हजार रुपये सम्मान राशि प्रतिमाह दिये जाने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही प्रतिमाह मिलने वाली राशि पर रोक लगा दी.

'खिलाड़ियों को उठानी पड़ रही असुविधा'
अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में समाजवादी सरकार बनते ही यश भारती से सम्मानित विशिष्टजनों की 50 हजार की धनराशि फिर से चालू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को असुविधा और परेशानी उठानी पड़ती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अयोध्या के मजदूरी करने वाले रामानन्द निषाद की बेटी सुश्री पूजा निषाद जो हाॅकी खिलाड़ी है, रेलवे की नौकरी पाने की भागदौड़ में लगी रही, लेकिन पक्षपात के कारण उसे नौकरी नहीं मिल सकी.

'नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे युवा'
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूजा निषाद को भरोसा दिलाया कि समाजवादी सरकार बनने पर उन्हें सरकारी नौकरी अवश्य दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों की नीतियों के कारण युवा पीढ़ी नौकरी की तलाश में जगह-जगह भटक रही है. कहां तो भाजपा सरकार का प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वायदा था कहां छह वर्ष में 12 करोड़ नौकरी-रोजगार से बाहर हो गए हैं. भाजपा की आर्थिक नीतियां बेरोजगारों, किसानों, छोटे कारोबारियों के विरुद्ध हैं, लेकिन बड़े उद्योगपतियों के पक्ष में योजनाएं बनायी जाती हैं.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए किया गया ट्रस्ट का गठन, होंगे 15 सदस्य

'दोबारा सत्ता में आएगी सपा'
इस मौके पर हॉकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह ने आशा जताई कि दोबारा 2022 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी और अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे, जिससे इस राज्य के लोगों को भला हो सकेगा. भाजपा सरकार ने धोखा किया है. बेकारी, गरीबी, बीमारी खेती की चर्चा बंद कर दी है. भाजपा सरकार में समस्याओं के समाधान की बात तो दूर-दूर तक नहीं है.

लखनऊ: भाजपा किसान मोर्चा, जौनपुर के जिलाध्यक्ष विकास दुबे और बसपा के क्षेत्रीय भाईचारा समिति, वाराणसी के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट की. शैलेन्द्र सिंह समेत भाजपा और बसपा के नेताओं ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर चित्रकूट के पूर्व कुलपति बी. पाण्डेय और एडवोकेट हाईकोर्ट आशुतोष मिश्र भी उपस्थित थे.

कई अवार्ड से हुए सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह को दो बार गोल्ड मेडल मिला है. उन्हें आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2011 में बैवरी अवार्ड और दिल्ली सरकार की तरफ से सिंघम अवार्ड मिला है. 2007 में आई 'चक दे इण्डिया' फिल्म में उन्होंने रोल भी किया. 2006 में भारतीय महिला हाॅकी टीम के कोच रहे और वर्तमान में खेलो मास्टर्स गेम्स फाउण्डेशन इण्डिया के जनरल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.

'सपा में आने पर मिलेगा सम्मानजनक काम करने का अवसर'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शैलेन्द्र सिंह, विकास दुबे और अजय सिंह को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी में आने पर उनको सम्मानजनक काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे पार्टी को ताकत मिलेगी. सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी सरकार में खिलाड़ियों, साहित्यकारों, लेखकों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, कलाकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को यशभारती से सम्मानित किया गया था, जिसमें 11 लाख रुपये नकद दिए गए थे. साथ में 50 हजार रुपये सम्मान राशि प्रतिमाह दिये जाने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही प्रतिमाह मिलने वाली राशि पर रोक लगा दी.

'खिलाड़ियों को उठानी पड़ रही असुविधा'
अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में समाजवादी सरकार बनते ही यश भारती से सम्मानित विशिष्टजनों की 50 हजार की धनराशि फिर से चालू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को असुविधा और परेशानी उठानी पड़ती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अयोध्या के मजदूरी करने वाले रामानन्द निषाद की बेटी सुश्री पूजा निषाद जो हाॅकी खिलाड़ी है, रेलवे की नौकरी पाने की भागदौड़ में लगी रही, लेकिन पक्षपात के कारण उसे नौकरी नहीं मिल सकी.

'नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे युवा'
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूजा निषाद को भरोसा दिलाया कि समाजवादी सरकार बनने पर उन्हें सरकारी नौकरी अवश्य दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों की नीतियों के कारण युवा पीढ़ी नौकरी की तलाश में जगह-जगह भटक रही है. कहां तो भाजपा सरकार का प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वायदा था कहां छह वर्ष में 12 करोड़ नौकरी-रोजगार से बाहर हो गए हैं. भाजपा की आर्थिक नीतियां बेरोजगारों, किसानों, छोटे कारोबारियों के विरुद्ध हैं, लेकिन बड़े उद्योगपतियों के पक्ष में योजनाएं बनायी जाती हैं.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए किया गया ट्रस्ट का गठन, होंगे 15 सदस्य

'दोबारा सत्ता में आएगी सपा'
इस मौके पर हॉकी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह ने आशा जताई कि दोबारा 2022 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी और अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे, जिससे इस राज्य के लोगों को भला हो सकेगा. भाजपा सरकार ने धोखा किया है. बेकारी, गरीबी, बीमारी खेती की चर्चा बंद कर दी है. भाजपा सरकार में समस्याओं के समाधान की बात तो दूर-दूर तक नहीं है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.