लखनऊ: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन की ओर से इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है. स्मार्ट सिटी ऑफिस में बना कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 24 घंटे काम करेगा.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यह कंट्रोल सेंटर 24 घंटे काम करेगा. यहां पर कोविड सैम्पलिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, एंबुलेंस मूवमेंट, पेशेंट ट्रैकिंग, कोविड पेशेंट एडमिशन, हॉस्पिटल मैनेजमेंट जैसी सभी सुविधाओं पर नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि कंट्रोल सेंटर 24 घंटे 3 शिफ्टों में चलाया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक, दूसरी दोपहर बाद 3 बजे से रात 11 बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक चलेगी.
यह होगा कमांड सेंटर काम
कमांड सेंटर का काम रोजाना डोटू-टू डोर जाकर सैम्पलिंग करने वाली सर्विलांस टीम की कार्य योजना बनाना और इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना है. इसके अलावा कमांड सेंटर का काम टेस्टिंग की लिस्ट स्ट्रेटजी बनाना और उसका क्रियान्वयन करना और अधिक से अधिक कांटेक्ट ट्रेसिंग करना होगा. साथ ही किसी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने पर उसे तत्काल कोविड-19 अस्पताल पहुंचाना होगा. इसके अलावा कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्था करना और मरीजों से फीडबैक भी लेना होगा.
यही नहीं एम्बुलेंस की सेवा को सुचारू रूप से संचालित कराना और पूरे जिले में सैनिटाइजेशन अभियान का बेहतर संचालन करना होगा. साथ ही कोविड पोर्टल पर सभी जानकारियों को लगातार अपडेट करना होगा. इसके अलावा जिले के समस्त कोविड-19 चिकित्सा इकाइयों में सफाई और खान-पान की व्यवस्था कराना भी कमांड सेंटर के काम में शामिल है.
डीएम ने बताया कि यह सभी काम सेंटर की ओर से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे कोविड-19 की गाइडलाइन और स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाएगा.