लखनऊ: सोमवार को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का 13वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. यह समारोह विश्वविद्यालय परिसर के कन्वोकेशन लॉन में आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में सैकड़ों छात्र-छात्राएं व शिक्षक शामिल हुए. इस दौरान छात्र-छात्राएं पारंपरिक परिधान में नजर आए. दीक्षांत समारोह की शुरुआत बेहद मधुर इंटीग्रल तराने के साथ हुई. इस दौरान भारत में नाइजीरिया गणराज्य के उच्चायुक्त अहमद सुले ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया.
दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पद्मभूषण डॉ. राजेंद्र सिंह परोदा ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हार नहीं माननी है और अधिक से अधिक सफलता के लिए खुद को प्रयासरत रखना जरूरी है. साथ ही उन्होंने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के नाम की प्रशंशा करते हुए बधाई दी. कहा कि यह नाम भारत के समाज को एकीकृत करने में सहयोग करता है.
यह भी पढ़ें- वाराणसी के मैनहोल में फंसा मजदूर, एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को डिग्री और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कुल 3,095 डिग्रियां प्रदान की गई. जिसमें 33 पीएचडी, 628 पीजी, 2218 यूजी व एमबीबीएस की 42 डिग्रियों के साथ 216 डिप्लोमा धारकों को डिप्लोमा प्रदान किया गया. दीक्षांत समारोह में सभी पाठ्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 73 छात्रों को स्वर्ण पदक और 72 रजत पदक प्रदान किए गए. वहीं इसके साथ दीक्षांत समारोह का समापन इंटीग्रल विश्वविद्यालय के संस्थापक और वाइस चांसलर वसीम अख्तर ने किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप