ETV Bharat / state

इंटीग्रल विश्वविद्यालय और आईईटी ने रद्द की परीक्षाएं, जानिए क्यों लिया फैसला

राजधानी के इंटीग्रल विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) ने सेमेस्टर की परीक्षाएं टाल दी हैं. स्थितियां सामान्य होने पर परीक्षा के नये कार्यक्रम घोषित किये जाएंगे. छात्रों और ड्यूटी करने वाले स्टाफ के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

etv bharat
इंटीग्रल विश्वविद्यालय और आईईटी ने रद्द की परीक्षाएं
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 8:27 PM IST

लखनऊ : राजधानी के इंटीग्रल विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) ने सेमेस्टर की परीक्षाएं टाल दी हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन संस्थानों ने यह फैसला लिया है. स्थितियां सामान्य होने पर परीक्षा के नये कार्यक्रम घोषित किये जाएंगे.

वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों की ओर से लगातार परीक्षाओं को स्थगित किए जाने या ऑनलाइन मोड पर कराने की मांग की जा रही है. बावजूद अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. इसको लेकर छात्रों की ओर प्रदर्शन तक किया जा चुका है.

इंटीग्रल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को लेकर छात्रों की ओर से जमकर विरोध किया गया था. छात्रों की तरफ से परीक्षाएं रद्द करने की मांग की गई. वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में होने वाली परीक्षाओं से पहले कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई थी, जिसमें 32 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी संक्रमित पाए गए.

इसे भी पढ़ेंः छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर निर्देशक ने लगाई गुहार

इंटीग्रल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एआर खान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों और ड्यूटी करने वाले स्टाफ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है. सेकंड ईयर और उसके बाद की कक्षाओं के छूटे हुए विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. नये कार्यक्रम जल्द घोषित किये जाएंगे.

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने भी 24 जनवरी तक होने वाली विषम सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला ले लिया है. संस्थान की ओर से जारी आदेश के मुताबिक संशोधित कार्यक्रम जल्द घोषित किये जाएंगे.


लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को लेकर काफी विरोध चल रहा है. छात्रों की मांग है कि कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालातों को देखते हुए फिलहाल इन्हें टाल दिया जाना चाहिए. अगर विश्वविद्यालय परीक्षाएं कराना ही चाहता है तो उन्हें ऑनलाइन मोड पर कराई जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी के इंटीग्रल विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) ने सेमेस्टर की परीक्षाएं टाल दी हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन संस्थानों ने यह फैसला लिया है. स्थितियां सामान्य होने पर परीक्षा के नये कार्यक्रम घोषित किये जाएंगे.

वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों की ओर से लगातार परीक्षाओं को स्थगित किए जाने या ऑनलाइन मोड पर कराने की मांग की जा रही है. बावजूद अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. इसको लेकर छात्रों की ओर प्रदर्शन तक किया जा चुका है.

इंटीग्रल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को लेकर छात्रों की ओर से जमकर विरोध किया गया था. छात्रों की तरफ से परीक्षाएं रद्द करने की मांग की गई. वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में होने वाली परीक्षाओं से पहले कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई थी, जिसमें 32 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी संक्रमित पाए गए.

इसे भी पढ़ेंः छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर निर्देशक ने लगाई गुहार

इंटीग्रल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एआर खान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों और ड्यूटी करने वाले स्टाफ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है. सेकंड ईयर और उसके बाद की कक्षाओं के छूटे हुए विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. नये कार्यक्रम जल्द घोषित किये जाएंगे.

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने भी 24 जनवरी तक होने वाली विषम सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला ले लिया है. संस्थान की ओर से जारी आदेश के मुताबिक संशोधित कार्यक्रम जल्द घोषित किये जाएंगे.


लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को लेकर काफी विरोध चल रहा है. छात्रों की मांग है कि कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालातों को देखते हुए फिलहाल इन्हें टाल दिया जाना चाहिए. अगर विश्वविद्यालय परीक्षाएं कराना ही चाहता है तो उन्हें ऑनलाइन मोड पर कराई जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.