ETV Bharat / state

बीमा कंपनियों की मनमानी पर कोर्ट का डंडा! नियम-शर्तें अब बड़े अक्षरों में लोकल और सरल भाषा में छापना होगा

राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार ने ईटीवी भारत (Chairman of State Consumer Commission) से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'आयोग ने अपने एक आदेश में कहा है कि बीमा कंपनियां अपनी पॉलिसी बांड में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी व अन्य प्रादेशिक भाषाओं में भी नियम शर्तें जारी करें.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 9:30 AM IST

राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार

लखनऊ : तमाम बीमा पॉलिसी देने वाली कंपनियां अब अपने नियम और शर्तें सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं दे सकेंगी, बल्कि इसके साथ ही हिंदी में भी और स्पष्ट रूप से बड़े अक्षरों में नियम एवं शर्तें लिखने का प्रावधान करना पड़ेगा. राज्य उपभोक्ता आयोग ने एक मामले की सुनवाई करते हुए बड़ा आदेश दिया है, जिसमें कहा गया है कि बीमा कंपनियों को ग्राहकों को आसान और सरल भाषा में अपने नियम और शर्तें देनी होंगी, जिससे वह लोग क्लेम करने में परेशान ना हों. अंग्रेजी में और छोटे-छोटे अक्षर में नियम व शर्तें लोग पढ़ते नहीं हैं और बाद में धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, ऐसे में अब उपभोक्ता आयोग ने हिंदी में भी नियम शर्तें देने की बात कही है.

राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार
राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार

3.20 लाख रुपए का हर्जाना भरने का आदेश : राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार ने उपभोक्ता आयोग में पिछले 14 साल से चल रहे एक मामले की सुनवाई करते हुए जीवन बीमा कंपनी को 3.20 लाख रुपए का हर्जाना भरने का आदेश दिया है. आगरा निवासी मान सिंह ने वर्ष 2009 में अपने 13 वर्षीय बेटे अजय कुमार के नाम से पॉलिसी ली थी. प्रीमियम की दो किस्त जमा कर दी थीं, तभी 2010 में करंट लगने से बेटे अजय की मौत हो गई थी. एलआईसी ने यह कहते हुए उन्हें क्लेम देने से इनकार कर दिया था कि बीमा पॉलिसी में बेटे की उम्र 12 साल थी, जबकि 14 साल बताया गया है.

राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार
राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार

'अक्षर भी बड़े छापे जाएं' : इस पूरे मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस अशोक कुमार ने आदेश दिया कि पीड़ित व्यक्ति को 3.20 लाख रुपए 7 फीसदी ब्याज के साथ भारतीय जीवन बीमा निगम को देना होगा. इसके साथ ही उन्होंने अपने आदेश में लिखा कि बीमा एजेंट अपना लाभ देखकर ग्राहकों को गुमराह करते हैं और पॉलिसी जारी करते हैं. बीमा कंपनियों की तरफ से भी अंग्रेजी में और छोटे अक्षरों में नियम शर्तें लिखी होती हैं जो सामान्य तौर पर लोग नहीं पढ़ पाते हैं या उसे समझ नहीं पाते हैं. बीमा एजेंट के भरोसे के आधार पर लोग अपना बीमा खरीदते हैं. बाद में जब पॉलिसी खरीदने वाला व्यक्ति क्लेम के लिए जाता है तो उसे अंग्रेजी में छपी शर्तें और नियम का हवाला देकर कई बार क्लेम देने से इनकार कर दिया जाता है. ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि सभी बीमा कंपनियां अपने नियम, दस्तावेज, फॉर्म आदि हिंदी भाषा में भी छपवाने का काम करें. साथ ही अक्षर भी बड़े छापे जाएं, जिससे लोगों को उन्हें पढ़ने और समझने में दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी नियम शर्तें बीमा कंपनियों को देनी होगी.

राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार
राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार

'बीमा कंपनी से लोगों का विश्वास निरंतर बना रहे' : राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 'आयोग ने अपने एक आदेश में कहा है कि बीमा कंपनियां अपनी पॉलिसी बांड में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी व अन्य प्रादेशिक भाषाओं में भी नियम शर्तें जारी करें. जिससे आम जनमानस बीमा धारक पॉलिसी बांड को आसानी से पढ़ सकें और उसे बीमा कंपनी के सभी नियम एवं शर्तों की जानकारी पहले से ही आसानी से प्राप्त हो सके. जिससे न्यायालयों पर भी अनावश्यक बोझ ना पड़े और बीमा कंपनी से लोगों का विश्वास निरंतर बना रहे.'

यह भी पढ़ें : MP News: रोड एक्सीडेंट के मामले में इंदौर जिला अदालत का ऐतिहासिक फैसला, बीमा कंपनी पीड़ित परिजनों को 6 करोड़ रुपये 2 माह में दे

यह भी पढ़ें : बीमा कराने वाले और बीमा कंपनी के बीच 'विश्वास' आधारशिला के रूप में करता है काम : सुप्रीम कोर्ट

राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार

लखनऊ : तमाम बीमा पॉलिसी देने वाली कंपनियां अब अपने नियम और शर्तें सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं दे सकेंगी, बल्कि इसके साथ ही हिंदी में भी और स्पष्ट रूप से बड़े अक्षरों में नियम एवं शर्तें लिखने का प्रावधान करना पड़ेगा. राज्य उपभोक्ता आयोग ने एक मामले की सुनवाई करते हुए बड़ा आदेश दिया है, जिसमें कहा गया है कि बीमा कंपनियों को ग्राहकों को आसान और सरल भाषा में अपने नियम और शर्तें देनी होंगी, जिससे वह लोग क्लेम करने में परेशान ना हों. अंग्रेजी में और छोटे-छोटे अक्षर में नियम व शर्तें लोग पढ़ते नहीं हैं और बाद में धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, ऐसे में अब उपभोक्ता आयोग ने हिंदी में भी नियम शर्तें देने की बात कही है.

राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार
राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार

3.20 लाख रुपए का हर्जाना भरने का आदेश : राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार ने उपभोक्ता आयोग में पिछले 14 साल से चल रहे एक मामले की सुनवाई करते हुए जीवन बीमा कंपनी को 3.20 लाख रुपए का हर्जाना भरने का आदेश दिया है. आगरा निवासी मान सिंह ने वर्ष 2009 में अपने 13 वर्षीय बेटे अजय कुमार के नाम से पॉलिसी ली थी. प्रीमियम की दो किस्त जमा कर दी थीं, तभी 2010 में करंट लगने से बेटे अजय की मौत हो गई थी. एलआईसी ने यह कहते हुए उन्हें क्लेम देने से इनकार कर दिया था कि बीमा पॉलिसी में बेटे की उम्र 12 साल थी, जबकि 14 साल बताया गया है.

राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार
राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार

'अक्षर भी बड़े छापे जाएं' : इस पूरे मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस अशोक कुमार ने आदेश दिया कि पीड़ित व्यक्ति को 3.20 लाख रुपए 7 फीसदी ब्याज के साथ भारतीय जीवन बीमा निगम को देना होगा. इसके साथ ही उन्होंने अपने आदेश में लिखा कि बीमा एजेंट अपना लाभ देखकर ग्राहकों को गुमराह करते हैं और पॉलिसी जारी करते हैं. बीमा कंपनियों की तरफ से भी अंग्रेजी में और छोटे अक्षरों में नियम शर्तें लिखी होती हैं जो सामान्य तौर पर लोग नहीं पढ़ पाते हैं या उसे समझ नहीं पाते हैं. बीमा एजेंट के भरोसे के आधार पर लोग अपना बीमा खरीदते हैं. बाद में जब पॉलिसी खरीदने वाला व्यक्ति क्लेम के लिए जाता है तो उसे अंग्रेजी में छपी शर्तें और नियम का हवाला देकर कई बार क्लेम देने से इनकार कर दिया जाता है. ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि सभी बीमा कंपनियां अपने नियम, दस्तावेज, फॉर्म आदि हिंदी भाषा में भी छपवाने का काम करें. साथ ही अक्षर भी बड़े छापे जाएं, जिससे लोगों को उन्हें पढ़ने और समझने में दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी नियम शर्तें बीमा कंपनियों को देनी होगी.

राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार
राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार

'बीमा कंपनी से लोगों का विश्वास निरंतर बना रहे' : राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 'आयोग ने अपने एक आदेश में कहा है कि बीमा कंपनियां अपनी पॉलिसी बांड में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी व अन्य प्रादेशिक भाषाओं में भी नियम शर्तें जारी करें. जिससे आम जनमानस बीमा धारक पॉलिसी बांड को आसानी से पढ़ सकें और उसे बीमा कंपनी के सभी नियम एवं शर्तों की जानकारी पहले से ही आसानी से प्राप्त हो सके. जिससे न्यायालयों पर भी अनावश्यक बोझ ना पड़े और बीमा कंपनी से लोगों का विश्वास निरंतर बना रहे.'

यह भी पढ़ें : MP News: रोड एक्सीडेंट के मामले में इंदौर जिला अदालत का ऐतिहासिक फैसला, बीमा कंपनी पीड़ित परिजनों को 6 करोड़ रुपये 2 माह में दे

यह भी पढ़ें : बीमा कराने वाले और बीमा कंपनी के बीच 'विश्वास' आधारशिला के रूप में करता है काम : सुप्रीम कोर्ट

Last Updated : Dec 13, 2023, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.