लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्याज की कीमतें नियंत्रित करने और प्याज के जमाखोरों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ा फैसला किया है. सरकार ने थोक और फुटकर व्यापारियों के लिये प्याज का स्टॉक निर्धारित करते हुए सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.
प्याज व्यापारियों के स्टॅाक की होगी चेकिंग-
प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. सभी प्याज व्यापारियों के यहां लगातार स्टॉक्स चेक किये जाएं और उनके उल्लंघन पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसको लेकर टीमें भी गठित की जाएं जिससे प्याज की जमाखोरी ना हो पाए. प्याज की कीमतें नियंत्रण में हो और इसका लाभ आम जनों को मिल सके.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: गांधी संकल्प यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया भाग
प्याज व्यापारियों के स्टॅाक निर्धारित-
योगी सरकार ने प्याज के थोक व्यापारियों का स्टॉक 50 मीट्रिक टन और थोक व्यापारियों का स्टॉक 10 मीट्रिक टन निर्धारित करने करने का निर्देश दिया है. जिससे प्याज की जमाखोरी ना हो पाए और बाजार में कीमतें नियंत्रित रहें, जिसका लाभ लोगों को मिले.