ETV Bharat / state

दिव्यांगों के लिए संस्थाएं कर रहीं अच्छे काम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री ने कहा हम भी प्रयासरत - विश्व दिव्यांग दिवस

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में राज्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न गैर सरकारी संगठनों की तरफ से दिव्यांगों के लिए प्रदर्शनी भी आयोजित की गई.

c
c
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Dec 6, 2022, 10:27 AM IST

लखनऊ. विश्व दिव्यांग दिवस (world disabled day) के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में राज्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न गैर सरकारी संगठनों की तरफ से दिव्यांगों के लिए प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नरेंद्र कश्यप उपस्थित रहे. कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने दिव्यांग जनों को पुरस्कार वितरित किए.


कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी (Best Disabled Employee) के रूप में झांसी के जितेंद्र कुमार वर्मा, श्रवण बाधित अलीगढ़ के अनुभव गौतम, चलन दिव्यांगता में बांदा के जितेंद्र कुमार और मानसिक मंदता में लखनऊ के साहिल सिंह को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने पुरस्कार दिया. सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता और सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी एजेंसी के रूप में स्वाभिमान कोटेज इंडस्ट्रीज गोरखपुर को सम्मानित किया गया. दिव्यांगजन के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति और संस्था के रूप में बरेली के पुष्पपाल सिंह को सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति गैर (व्यावसायिक) का पुरस्कार, रायबरेली के बृजेश कुमार यादव को सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति (व्यावसायिक) के लिए पुरस्कार मिला. मां भगवती चड्ढा निकेतन स्कूल द पोंटी चड्ढा फाउंडेशन गौतम बुद्धनगर को सर्वश्रेष्ठ संस्था पुनर्वास सेवा के रूप में सम्मानित किया गया. प्रयागराजन मूक बधिर विद्यालय अलीगढ़ को सर्वश्रेष्ठ संस्था समावेशी शिक्षा के रूप में पुरस्कार मिला.

जानकारी देते मुख्य अतिथि.

प्रेरणा स्रोत के रूप में (as a source of inspiration) आगरा की हिमानी बुंदेला को दृष्टिबाधित, बिजनौर के विवेक राणा को श्रवण बाधित, गौतम बुद्ध नगर के तेजवीर सिंह को अस्थि बाधित और मेरठ के आयुष गोयल को मानसिक मंदता के लिए पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद के लिए बाराबंकी के कुंवर दिव्यांश सिंह को नवीन अनुसंधान के लिए पुरस्कार मिला. पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले जिले के रूप में गाजियाबाद के जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग और सर्वश्रेष्ठ बालक बालिका के रूप में वाराणसी के शांतनु चतुर्वेदी को सृजनशील दिव्यांग (वयस्क) पुरुष, बागपत की कुमारी ओमवीरी को सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग महिला, लखनऊ की बानी चावला को सृजनशील दिव्यांग (बालिका) और मेरठ के विनायक बहादुर को सृजनशील दिव्यांग (बालक) के लिए पुरस्कार दिया गया.

सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी (best disabled player) के लिए बलरामपुर के हर्षवर्धन मणि दीक्षित को (पुरुष) और गोरखपुर की आदित्या यादव को सर्वश्रेष्ठ (महिला) खिलाड़ी के लिए सम्मान मिला. दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी के रूप में गाजियाबाद की ऋतु सुहास को और कर्मचारी के रूप में फिरोजाबाद के विजेंद्र सिंह यादव को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की तरफ से सम्मानित किया गया. उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कार्य कर रही है. दिव्यांगों को समाज में हीन भावना से न देखा जाए, उन्हें दिव्य जन के रूप में सम्मान मिले. इसके लिए हमारा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम गैर सामाजिक संगठन दिव्यांगों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को बधाई दी. साथ ही हाईस्कूल और इंटर में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो ने बाबा साहब की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन, किया नमन

लखनऊ. विश्व दिव्यांग दिवस (world disabled day) के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में राज्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न गैर सरकारी संगठनों की तरफ से दिव्यांगों के लिए प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नरेंद्र कश्यप उपस्थित रहे. कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने दिव्यांग जनों को पुरस्कार वितरित किए.


कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी (Best Disabled Employee) के रूप में झांसी के जितेंद्र कुमार वर्मा, श्रवण बाधित अलीगढ़ के अनुभव गौतम, चलन दिव्यांगता में बांदा के जितेंद्र कुमार और मानसिक मंदता में लखनऊ के साहिल सिंह को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने पुरस्कार दिया. सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता और सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी एजेंसी के रूप में स्वाभिमान कोटेज इंडस्ट्रीज गोरखपुर को सम्मानित किया गया. दिव्यांगजन के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति और संस्था के रूप में बरेली के पुष्पपाल सिंह को सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति गैर (व्यावसायिक) का पुरस्कार, रायबरेली के बृजेश कुमार यादव को सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति (व्यावसायिक) के लिए पुरस्कार मिला. मां भगवती चड्ढा निकेतन स्कूल द पोंटी चड्ढा फाउंडेशन गौतम बुद्धनगर को सर्वश्रेष्ठ संस्था पुनर्वास सेवा के रूप में सम्मानित किया गया. प्रयागराजन मूक बधिर विद्यालय अलीगढ़ को सर्वश्रेष्ठ संस्था समावेशी शिक्षा के रूप में पुरस्कार मिला.

जानकारी देते मुख्य अतिथि.

प्रेरणा स्रोत के रूप में (as a source of inspiration) आगरा की हिमानी बुंदेला को दृष्टिबाधित, बिजनौर के विवेक राणा को श्रवण बाधित, गौतम बुद्ध नगर के तेजवीर सिंह को अस्थि बाधित और मेरठ के आयुष गोयल को मानसिक मंदता के लिए पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद के लिए बाराबंकी के कुंवर दिव्यांश सिंह को नवीन अनुसंधान के लिए पुरस्कार मिला. पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले जिले के रूप में गाजियाबाद के जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग और सर्वश्रेष्ठ बालक बालिका के रूप में वाराणसी के शांतनु चतुर्वेदी को सृजनशील दिव्यांग (वयस्क) पुरुष, बागपत की कुमारी ओमवीरी को सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग महिला, लखनऊ की बानी चावला को सृजनशील दिव्यांग (बालिका) और मेरठ के विनायक बहादुर को सृजनशील दिव्यांग (बालक) के लिए पुरस्कार दिया गया.

सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी (best disabled player) के लिए बलरामपुर के हर्षवर्धन मणि दीक्षित को (पुरुष) और गोरखपुर की आदित्या यादव को सर्वश्रेष्ठ (महिला) खिलाड़ी के लिए सम्मान मिला. दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी के रूप में गाजियाबाद की ऋतु सुहास को और कर्मचारी के रूप में फिरोजाबाद के विजेंद्र सिंह यादव को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की तरफ से सम्मानित किया गया. उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कार्य कर रही है. दिव्यांगों को समाज में हीन भावना से न देखा जाए, उन्हें दिव्य जन के रूप में सम्मान मिले. इसके लिए हमारा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम गैर सामाजिक संगठन दिव्यांगों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को बधाई दी. साथ ही हाईस्कूल और इंटर में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो ने बाबा साहब की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन, किया नमन

Last Updated : Dec 6, 2022, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.