लखनऊ : मीथिका द्विवेदी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. बीते रविवार को इंस्टाग्राम ने मीथिका के लिए एक गिफ्ट भेजा. हाल ही में ईटीवी भारत ने मीथिका द्विवेदी से बातचीत की थी. कल तक 16 लाख फॉलोअर्स अपने साथ लेकर चलने वाली अलीगंज की मीथिका द्विवेदी अब 20 लाख फॉलोअर्स के आंकड़े को छूने वाली हैं. अब वह सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि शहरों की होर्डिंग्स पर भी चमक रही हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम ने उनको फोटोशूट के लिए मुंबई बुलाया था, जहां वह तीन दिन रुकी थीं. दिल्ली, मुंबई और गुड़गांव में सात से आठ जगहों पर उनके होर्डिंग्स लगाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश से अकेली चुनी गईं मीथिका
मीथिका बताती है कि मेरे 20 लाख फॉलोअर्स होने वाले हैं. इस वजह से इंस्टाग्राम टीम ने मुझे 21 सितंबर को मुंबई बुलाया था. उन्होंने पूरे भारत से सिर्फ पांच ही कॉन्टेट क्रिएटर्स चुने थे, जो इंस्टाग्राम को प्रजेंट करेंगे. उन पांच लोगों में से मैं उत्तर प्रदेश से अकेली थी. बाकी, एक दिल्ली से और तीन मुंबई से थे. हमारा फोटो शूट मुंबई से दूर एक आइलैंड पर हुआ था, जहां मैं रुकी थी. मुझे इसके बारे में पहले इंस्टाग्राम की तरफ से ऑफिशियल मेल आ गया था, जिसमें बता दिया गया कि पांच कॉन्टेट क्रिएटर्स सिलेक्ट किए जाते हैं, उनमें से एक आप भी हैं. यह पहली बार है, जब यह सोशल मीडिया मंच अपने कॉन्टिंट क्रिएटर्स का प्रमोशन कर रहा है.
अरबाज खान से भी की मुलाकात
मीथिका द्विवेदी बताती है कि मुंबई गई थी, तो अरबाज खान से मुलाकात तो करनी ही थी. वैसे भी उन्होंने कहा था कि जब आना तो मिलना जरूर. उनका मैं धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे लिए समय निकाला. मेरी उनसे काफी देर तक बातचीत हुई. उन्होंने मुझे बिजनस चलाने के टिप्स दिए. साथ ही यह भी बताया कि कैसे मैं अपने काम को और आगे तक ले जा सकती हूं. खास बात यह है कि जिस फ्लाइट से मैं मुंबई से लखनऊ लौट रही थी, उसकी सारी फ्लाइट अटेडेंट मुझे जानती थी. सबने मेरे साथ फोटो खिंचवाई और बातें की. अमेजॉन प्राइम पर आने वाले विडियो को लेकर मीथिका ने बताया कि अभी तक वह रिलीज नहीं किए गए हैं. मुझे लगता है कि फैमिली मैन-3 के साथ ही उन्हें भी रिलीज किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- ताजमहल की खूबसूरती में हसीनाओं ने गढ़े कसीदे, कहा- वाह ताज...
इंस्टाग्राम ने भेजा गिफ्ट
मीथिका ने बताया कि पांच कंटेस्टेंट में मुझे भी सेलेक्ट किया गया. और मेरे लगभग 20 लाख फॉलोवर्स होने वाले है. इसके लिए इंस्टाग्राम ने मुझे एक गिफ्ट कोरियर किया है. बॉक्स पूरी तरह से पैक था. बीते रविवार जब मैंने उसे ओपन किया तो उसमें एक बहुत क्लासी सा बैग मिला और बैक के अंदर एक कूपन जिस पर इंस्टाग्राम का लोगो बना हुआ है. मीथिका कहतीं है कि इतना प्यार और इज्जत पाकर बहुत अच्छा लगता है. कभी-कभी यकीन नहीं होता है कि मैं ही हूं.