लखनऊ: केजीएमयू परिसर में देर रात महिला मित्र के साथ टहल रहे डॉक्टर से चौक थाने के दारोगा और दो सिपाहियों ने अभद्रता की और उनसे रुपये वसूली का प्रयास किया. इस बीच वहां पर अन्य छात्र जमा हो गए तो मौके से पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. जब मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तो दारोगा को निलंबित करते हुए दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़ित ने अभी तक पुलिस शिकायत नहीं की है.
एसपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात केजीएमयू परिसर में वहीं के एक डॉक्टर अपनी महिला मित्र के साथ वॉक कर रहे थे. इस बीच चौक कोतवाली में तैनात दारोगा अशोक, दो सिपाही रमन और चंदन के साथ वहां पहुंच गए. डॉक्टर को युवती के साथ देख दारोगा ने उन्हें रोक लिया और उनसे पूछताछ करने लगे. आरोप है कि पूछताछ के नाम पर दारोगा ने डॉक्टर के साथ अभद्रता भी की. इतना ही नहीं झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए रुपये की भी डिमांड की.
पीड़ित ने अपने जानने वालों को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला तो दारोगा ने डांट कर मोबाइल रखा दिया. इस बीच वहां कुछ अन्य छात्र भी जमा हो गए. खुद को फंसता देख दारोगा और सिपाही वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस वालों के भागते ही छात्रों को उन पर शक हो गया. वह सभी लोग चौकी पहुंच गए और मामले की शिकायत की. छानबीन की गई तो पता चला कि इस घटना में दारोगा अशोक और सिपाही रमन और चंदन शामिल थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के आलाधिकारियों को सूचना दी गई.
मंगलवार को इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने दारोगा अशोक को निलंबित करते हुए दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. एसीपी ने बताया कि इस पूरे मामले में पीड़ित की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.
इसे भी पढे़ं- कानपुर: प्रेम प्रसंग में हुआ दारोगा के बेटे का मर्डर, जिम मालिक ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या