लखनऊ: राजधानी में सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा अस्पतालों में फायर से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया. बता दें कि नई दिल्ली में एम्स में बीते दिनों आग लग जाने के बाद जांच में पाया गया था कि आग से बचने के तमाम व्यवस्थाएं वहां ध्वस्त रही थीं. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था.
दरअसल, सोमवार को अग्निशमन विभाग ने केजीएमयू सहित 16 अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. ट्रामा में लगे फायर सिस्टम ठीक से काम करते नहीं मिले, जिसको सेकर केजीएमयू के अधिकारियों को तमाम सुझाव दिए गए. निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर मे कई तरह की खामियां सामने आई, जिन्हें नोट किया गया.
पुलिस द्वारा एक रिपोर्ट बनाई जा रही है, जिसमें खामियों को लेकर केजीएमयू प्रशासन को भी सुझाव दिए जाएंगे, ताकि उन्हें जल्द से जल्द सही किया जा सके. नरीक्षण में फायर विभाग के सीएफओ वीके सिंह के साथ पुलिस की पूरी टीम शामिल रही. उन्होंने ट्रामा सेंटर में आग से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
पूरे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में आग से संबंधित कोई घटना होती है तो उस पर नियंत्रण पाया जा सके.
डॉ. सुधीर सिंह,प्रवक्ता, केजीएमयू