लखनऊ: राजधानी में कुछ महिलाओं के ग्रुप इस करवा चौथ में कुछ ऐसे काम भी कर रहे हैं, जो कई अन्य लोगों के चेहरों और परिवारों में खुशी लेकर आ सकते हैं. इनरव्हील क्लब 'प्रेरणा' संस्था ने प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन मनाया. इस सेलिब्रेशन की खास बात यह रही कि इसमें कुछ जरूरतमंद बच्चों के सजाए गए दीयों को भी सेल के लिए रखा गया, ताकि उनके घर में भी खुशी आ सकें.
जरूरतमंद की हो सके मदद
इनरव्हील क्लब प्रेरणा की सदस्य शालिनी अग्रवाल कहती हैं कि हम हर त्योहार को बड़ी धूमधाम और जश्न के साथ मनाते हैं और इसमें कहीं न कहीं ऐसी कोशिश करते हैं कि कुछ ऐसे लोगों की मदद की जाए जो जरूरतमंद हैं. इस करवा चौथ की पार्टी में चाट के स्टॉल लगे हैं, मेहंदी लगवाई जा रही है और गाने वगैरा के साथ हम इंजॉय कर रहे हैं.
इसके अलावा यहां पर कई तरह की कंपटीशन भी हो रहे हैं. एक खास बात यहां पर यह है कि यहां पर जो मेहंदी लगाने वाली बच्ची आई हैं, उसे एक संस्था ने भेजा है, क्योंकि इस तरह उनका हुनर भी निखरेगा और उन्हें रोजगार भी मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में अमेरिकी युवती से ऊबर बाइक राइडर ने की छेड़छाड़, घंटों बाद दर्ज हुई FIR
एंजॉयमेंट के साथ हो कुछ अच्छा काम
इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन रीता भार्गव ने बताया कि हम हमेशा ऐसी कोशिश करते हैं कि हमारी लेडीज क्लब द्वारा न केवल एंजॉयमेंट हो बल्कि साथ ही कुछ ऐसा काम भी किया जाए जो अन्य लोगों के चेहरे पर खुशी ला सके. हमारी इस करवा चौथ के पार्टी में भी हमने 'इनोवेशन फॉर चेंज' संस्था से कुछ ऐसे बच्चों को बुलाया है, जिनके पास हुनर है.
इसके अलावा इस संस्था में हुनर सीख रहे बच्चों के सजाए गए लगभग 3 हजार दीये भी हम यहां पर लेकर आए हैं, जो आयोजित कार्यक्रम में यहां पर आई महिलाएं खरीदेंगी. इससे न केवल उनके घरों में रोशनी होगी, बल्कि इन बच्चों को भी खुशी मिलेगी और इनके घर भी दिवाली की रौनक आएगी.
इसे भी पढ़ें:- मां गंगा को हृदय की बीमारी थी, सरकार ने दांतों के डॉक्टर लगा दिए: जल पुरुष राजेंद्र सिंह
बच्चों को स्वावलंबी होने में मिलेगी मदद
इनरव्हील क्लब संस्था की सदस्य भारती जैन कहती हैं कि मैंने इनोवेटिव संस्था के बच्चों द्वारा बनाए गए दीयों को खरीदा है. अच्छी बात है कि यह काफी किफायती दरों पर इतने सुंदर दिए उपलब्ध हो पा रहे हैं. इससे इन बच्चों को भी आगे और अधिक रोजगार मिलने और स्वावलंबी होने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:- दिलप्रीत सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- जनता प्रतिनिधि चुनेगी, ठेकेदार नहीं