ETV Bharat / state

हुनरबाज बच्चों के दीयों की सजावट के साथ मनाया करवा चौथ सेलिब्रेशन - lucknow innerwheel club

राजधानी में बुधवार को इनरव्हील क्लब 'प्रेरणा' संस्था की महिलाओं ने प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन कुछ खास तरह से किया है. इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी में कुछ जरूरतमंद बच्चों के बनाये गए दिये सेल के लिये रख दिये ताकि उनके घर में खुशियां आ सकें.

प्री करवा चौथ का सेलिब्रेशन करती महिलाएं
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कुछ महिलाओं के ग्रुप इस करवा चौथ में कुछ ऐसे काम भी कर रहे हैं, जो कई अन्य लोगों के चेहरों और परिवारों में खुशी लेकर आ सकते हैं. इनरव्हील क्लब 'प्रेरणा' संस्था ने प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन मनाया. इस सेलिब्रेशन की खास बात यह रही कि इसमें कुछ जरूरतमंद बच्चों के सजाए गए दीयों को भी सेल के लिए रखा गया, ताकि उनके घर में भी खुशी आ सकें.

प्री करवा चौथ का सेलिब्रेशन करती महिलाएं

जरूरतमंद की हो सके मदद
इनरव्हील क्लब प्रेरणा की सदस्य शालिनी अग्रवाल कहती हैं कि हम हर त्योहार को बड़ी धूमधाम और जश्न के साथ मनाते हैं और इसमें कहीं न कहीं ऐसी कोशिश करते हैं कि कुछ ऐसे लोगों की मदद की जाए जो जरूरतमंद हैं. इस करवा चौथ की पार्टी में चाट के स्टॉल लगे हैं, मेहंदी लगवाई जा रही है और गाने वगैरा के साथ हम इंजॉय कर रहे हैं.

इसके अलावा यहां पर कई तरह की कंपटीशन भी हो रहे हैं. एक खास बात यहां पर यह है कि यहां पर जो मेहंदी लगाने वाली बच्ची आई हैं, उसे एक संस्था ने भेजा है, क्योंकि इस तरह उनका हुनर भी निखरेगा और उन्हें रोजगार भी मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में अमेरिकी युवती से ऊबर बाइक राइडर ने की छेड़छाड़, घंटों बाद दर्ज हुई FIR

एंजॉयमेंट के साथ हो कुछ अच्छा काम
इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन रीता भार्गव ने बताया कि हम हमेशा ऐसी कोशिश करते हैं कि हमारी लेडीज क्लब द्वारा न केवल एंजॉयमेंट हो बल्कि साथ ही कुछ ऐसा काम भी किया जाए जो अन्य लोगों के चेहरे पर खुशी ला सके. हमारी इस करवा चौथ के पार्टी में भी हमने 'इनोवेशन फॉर चेंज' संस्था से कुछ ऐसे बच्चों को बुलाया है, जिनके पास हुनर है.

इसके अलावा इस संस्था में हुनर सीख रहे बच्चों के सजाए गए लगभग 3 हजार दीये भी हम यहां पर लेकर आए हैं, जो आयोजित कार्यक्रम में यहां पर आई महिलाएं खरीदेंगी. इससे न केवल उनके घरों में रोशनी होगी, बल्कि इन बच्चों को भी खुशी मिलेगी और इनके घर भी दिवाली की रौनक आएगी.

इसे भी पढ़ें:- मां गंगा को हृदय की बीमारी थी, सरकार ने दांतों के डॉक्टर लगा दिए: जल पुरुष राजेंद्र सिंह

बच्चों को स्वावलंबी होने में मिलेगी मदद
इनरव्हील क्लब संस्था की सदस्य भारती जैन कहती हैं कि मैंने इनोवेटिव संस्था के बच्चों द्वारा बनाए गए दीयों को खरीदा है. अच्छी बात है कि यह काफी किफायती दरों पर इतने सुंदर दिए उपलब्ध हो पा रहे हैं. इससे इन बच्चों को भी आगे और अधिक रोजगार मिलने और स्वावलंबी होने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें:- दिलप्रीत सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- जनता प्रतिनिधि चुनेगी, ठेकेदार नहीं

लखनऊ: राजधानी में कुछ महिलाओं के ग्रुप इस करवा चौथ में कुछ ऐसे काम भी कर रहे हैं, जो कई अन्य लोगों के चेहरों और परिवारों में खुशी लेकर आ सकते हैं. इनरव्हील क्लब 'प्रेरणा' संस्था ने प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन मनाया. इस सेलिब्रेशन की खास बात यह रही कि इसमें कुछ जरूरतमंद बच्चों के सजाए गए दीयों को भी सेल के लिए रखा गया, ताकि उनके घर में भी खुशी आ सकें.

प्री करवा चौथ का सेलिब्रेशन करती महिलाएं

जरूरतमंद की हो सके मदद
इनरव्हील क्लब प्रेरणा की सदस्य शालिनी अग्रवाल कहती हैं कि हम हर त्योहार को बड़ी धूमधाम और जश्न के साथ मनाते हैं और इसमें कहीं न कहीं ऐसी कोशिश करते हैं कि कुछ ऐसे लोगों की मदद की जाए जो जरूरतमंद हैं. इस करवा चौथ की पार्टी में चाट के स्टॉल लगे हैं, मेहंदी लगवाई जा रही है और गाने वगैरा के साथ हम इंजॉय कर रहे हैं.

इसके अलावा यहां पर कई तरह की कंपटीशन भी हो रहे हैं. एक खास बात यहां पर यह है कि यहां पर जो मेहंदी लगाने वाली बच्ची आई हैं, उसे एक संस्था ने भेजा है, क्योंकि इस तरह उनका हुनर भी निखरेगा और उन्हें रोजगार भी मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में अमेरिकी युवती से ऊबर बाइक राइडर ने की छेड़छाड़, घंटों बाद दर्ज हुई FIR

एंजॉयमेंट के साथ हो कुछ अच्छा काम
इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन रीता भार्गव ने बताया कि हम हमेशा ऐसी कोशिश करते हैं कि हमारी लेडीज क्लब द्वारा न केवल एंजॉयमेंट हो बल्कि साथ ही कुछ ऐसा काम भी किया जाए जो अन्य लोगों के चेहरे पर खुशी ला सके. हमारी इस करवा चौथ के पार्टी में भी हमने 'इनोवेशन फॉर चेंज' संस्था से कुछ ऐसे बच्चों को बुलाया है, जिनके पास हुनर है.

इसके अलावा इस संस्था में हुनर सीख रहे बच्चों के सजाए गए लगभग 3 हजार दीये भी हम यहां पर लेकर आए हैं, जो आयोजित कार्यक्रम में यहां पर आई महिलाएं खरीदेंगी. इससे न केवल उनके घरों में रोशनी होगी, बल्कि इन बच्चों को भी खुशी मिलेगी और इनके घर भी दिवाली की रौनक आएगी.

इसे भी पढ़ें:- मां गंगा को हृदय की बीमारी थी, सरकार ने दांतों के डॉक्टर लगा दिए: जल पुरुष राजेंद्र सिंह

बच्चों को स्वावलंबी होने में मिलेगी मदद
इनरव्हील क्लब संस्था की सदस्य भारती जैन कहती हैं कि मैंने इनोवेटिव संस्था के बच्चों द्वारा बनाए गए दीयों को खरीदा है. अच्छी बात है कि यह काफी किफायती दरों पर इतने सुंदर दिए उपलब्ध हो पा रहे हैं. इससे इन बच्चों को भी आगे और अधिक रोजगार मिलने और स्वावलंबी होने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें:- दिलप्रीत सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- जनता प्रतिनिधि चुनेगी, ठेकेदार नहीं

Intro:लखनऊ। करवा चौथ की धूम धाम में महिलाएं काफी मशगूल नजर आ रही है। किटी पार्टीज और प्री करवा चौथ सेलिब्रेशंस मनाए जा रहे हैं। वहीं कुछ महिलाओं के ग्रुप इस करवा चौथ में कुछ ऐसे काम भी कर रहे हैं जो कई अन्य लोगों के चेहरों और परिवारों में खुशी लेकर आ सकता है। इनरव्हील क्लब 'प्रेरणा' संस्था द्वारा प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन मनाया गया। इस सेलिब्रेशन की खास बात यह रही कि इसमें कुछ जरूरतमंद बच्चों द्वारा सजाए गए दीयों को भी सेल के लिए रखा गया ताकि उनके घर में भी खुशी आ सकें।


Body:वीओ1

इनरव्हील क्लब प्रेरणा की सदस्य शालिनी अग्रवाल कहती हैं कि हम हर त्यौहार को बड़ी धूमधाम और जश्न के साथ मनाते हैं और इसमें कहीं ना कहीं ऐसी कोशिश करते हैं कि कुछ ऐसे लोगों की मदद की जाए जो जरूरतमंद है। हमारी इस करवा चौथ की पार्टी में भी हम मस्ती करने वाले हैं यहां पर चार्ट के स्टॉल लगे हैं मेहंदी लगवाई जा रही है और गाने वगैरा के साथ हम इंजॉय कर रहे हैं। इसके अलावा यहां पर कई तरह की कंपटीशन भी हो रहे हैं। एक खास बात यहां पर यह है कि यहां पर जो मेहंदी लगाने वाली बच्ची आई है वह एक संस्था द्वारा भेजी गई है जो मेहंदी लगाकर न केवल अपना हुनर दिखला रही हैं बल्कि इससे उनको रोजगार भी मिलेगा।

इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन रीता भार्गव ने बताया कि हम हमेशा ऐसी कोशिश करते हैं कि हमारी लेडीज क्लब द्वारा न केवल एंजॉयमेंट हो पर साथ ही कुछ ऐसा काम भी किया जाए जो अन्य लोगों के चेहरे पर खुशी ला सके। हमारी इस करवा चौथ के पार्टी में भी हमने 'इनोवेशन फॉर चेंज' संस्था से कुछ ऐसे बच्चों को बुलाया है जिनके पास हुनर है इसके अलावा इस संस्था में हुनर सीख रहे बच्चों द्वारा सजाए गए लगभग 3000 दिए भी हम यहां पर लेकर आए हैं जो यहां पर आयोजित हुए कार्यक्रम में आई महिलाएं खरीदेंगी। इससे न केवल उनके घरों में रोशनी होगी बल्कि इन बच्चों को भी खुशी मिलेगी और इनके घर भी दिवाली की रौनक आएगी।

इनरव्हील क्लब संस्था की मेंबर भारती जैन कहती हैं कि मैंने इनोवेटिव संस्था के बच्चों द्वारा बनाए गए दीयों को खरीदा है अच्छी बात है कि यह काफी किफायती दरों पर इतने सुंदर दिए उपलब्ध हो पा रहे हैं जो मेरे घर की रौनक तो बढ़ाएंगे ही पर साथ ही मेरे द्वारा खरीदे गए दीयों के पैसों से इनके घरों में भी खुशियां आएंगी और इससे इन बच्चों को भी आगे और अधिक रोजगार मिलने और स्वावलंबी होने में मदद मिलेगी।


Conclusion:इनरव्हील क्लब प्रेरणा के साथ इस प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में इनोवेटिव पाठशाला से तमाम बच्चे आए जिन्होंने महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाई दिए सजाए और अपने कई और हुनर बतलाए इसके साथ ही महिलाओं के मनपसंद ज्वेलरी खरीदने के लिए भी यहां हंसिनी ज्वेलर्स की ओर से आयोजन किया गया।


बाइट- शालिनी अग्रवाल ,सदस्य इनरव्हील क्लब प्रेरणा
बाइट- रीता भार्गव, चेयरपर्सन, इनरव्हील क्लब यूपी
बाइट- भर्ती जैन, सदस्य, इनर व्हील क्लब

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.