ETV Bharat / state

इंडस्ट्री मिनिस्टर जसवंत सैनी ने विभागीय बैठकों में न बुलाए जाने को लेकर जताई नाराजगी - राज्यमंत्री जसवंत सैनी का बयान

औद्योगिक विकास विभाग के राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने विभागीय बैठकों में नहीं बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने इस संबंध में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त से शिकायत की है.

इंडस्ट्री मिनिस्टर जसवंत सैनी
इंडस्ट्री मिनिस्टर जसवंत सैनी
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:34 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में औद्योगिक विकास विभाग के राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने विभागीय बैठकों में नहीं बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जताई है. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पत्र लिखा है. हालांकि, मंत्री ने पत्र लिखने से मना किया है. मंत्री ने कहा है कि उन्हें विभाग की बैठकों में शासन स्तर पर होने वाली बैठकों में बुलाया नहीं जाता है. इसको लेकर उन्होंने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार से शिकायत की है. कहा है कि उन्हें कैबिनेट मंत्री नंद कुमार गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में बुलाने की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती और कभी बुलाया भी जाता है तो बैठक से कुछ समय पहले ही सूचना दी जाती है. ऐसे में बैठक में पहुंच पाना मुश्किल नहीं होता है.

इंडस्ट्री राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि उन्होंने पत्र नहीं लिखा है. लेकिन, औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार से फोन करके इस प्रकार की शिकायत जरूर की है और उन्होंने इसको लेकर बाकायदा नाराजगी भी जताई है. उन्होंने कहा कि विभाग की क्या गतिविधियां हैं, कौन बैठक कब आयोजित हो रही है इसकी व्यवस्थित तरीके से उन्हें जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि वह राज्य मंत्री हैं. मंत्री की तरफ से नाराजगी जताए जाने के बाद औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने निर्देश भेजकर सभी अधिकारियों से कहा है कि विभाग की होने वाली बैठकों में राज्य मंत्री जसवंत सैनी को बुलाया जाए.

यह भी पढ़ें: ईटीवी भारत से पूर्व मंत्री नवेद मियां बोले- आजम खान लोगों से कहते हैं कि विधायक निधि तो मेरे खर्चों के लिए है

उन्होंने अफसरों को भेजे पत्र में कहा है कि विभागीय बैठकों में मंत्री को नहीं बुलाए जाने को लेकर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की है. ऐसी स्थिति में भविष्य में औद्योगिक विकास मंत्री नंद कुमार गुप्ता उर्फ नंदी की अध्यक्षता में होने वाली सभी बैठकों में राज्यमंत्री जसवंत सैनी को आमंत्रित करना सुनिश्चित किया जाए. औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने सभी अनुभाग अधिकारियों को यह निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक व कई अन्य मंत्रियों की तरफ से विभागीय बैठकों में नहीं बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जताई गई थी. अब इंडस्ट्री मिनिस्टर कंपनी की तरफ से भी इस प्रकार की शिकायत की गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में औद्योगिक विकास विभाग के राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने विभागीय बैठकों में नहीं बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जताई है. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पत्र लिखा है. हालांकि, मंत्री ने पत्र लिखने से मना किया है. मंत्री ने कहा है कि उन्हें विभाग की बैठकों में शासन स्तर पर होने वाली बैठकों में बुलाया नहीं जाता है. इसको लेकर उन्होंने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार से शिकायत की है. कहा है कि उन्हें कैबिनेट मंत्री नंद कुमार गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में बुलाने की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती और कभी बुलाया भी जाता है तो बैठक से कुछ समय पहले ही सूचना दी जाती है. ऐसे में बैठक में पहुंच पाना मुश्किल नहीं होता है.

इंडस्ट्री राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि उन्होंने पत्र नहीं लिखा है. लेकिन, औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार से फोन करके इस प्रकार की शिकायत जरूर की है और उन्होंने इसको लेकर बाकायदा नाराजगी भी जताई है. उन्होंने कहा कि विभाग की क्या गतिविधियां हैं, कौन बैठक कब आयोजित हो रही है इसकी व्यवस्थित तरीके से उन्हें जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि वह राज्य मंत्री हैं. मंत्री की तरफ से नाराजगी जताए जाने के बाद औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने निर्देश भेजकर सभी अधिकारियों से कहा है कि विभाग की होने वाली बैठकों में राज्य मंत्री जसवंत सैनी को बुलाया जाए.

यह भी पढ़ें: ईटीवी भारत से पूर्व मंत्री नवेद मियां बोले- आजम खान लोगों से कहते हैं कि विधायक निधि तो मेरे खर्चों के लिए है

उन्होंने अफसरों को भेजे पत्र में कहा है कि विभागीय बैठकों में मंत्री को नहीं बुलाए जाने को लेकर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की है. ऐसी स्थिति में भविष्य में औद्योगिक विकास मंत्री नंद कुमार गुप्ता उर्फ नंदी की अध्यक्षता में होने वाली सभी बैठकों में राज्यमंत्री जसवंत सैनी को आमंत्रित करना सुनिश्चित किया जाए. औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने सभी अनुभाग अधिकारियों को यह निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक व कई अन्य मंत्रियों की तरफ से विभागीय बैठकों में नहीं बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जताई गई थी. अब इंडस्ट्री मिनिस्टर कंपनी की तरफ से भी इस प्रकार की शिकायत की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.