ETV Bharat / state

लखनऊ में जुटेंगी देश की 40 महिला पहलवान, कैंप में प्रवेश का आज आखिरी दिन

राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती कैंप की शुरुआत आठ फरवरी से लखनऊ के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में होने जा रही है. इस बार सभी चयनित पहलवानों के लिए कैंप अनिवार्य है और लेकिन शनिवार दोपहर के बाद कोई भी खिलाड़ी कैंप में शामिल नहीं हो सकेगा.

आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.
आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:01 AM IST

लखनऊ : एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के साथ ही टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने की राह तलाशने के लिए देश भर की चुनिंदा महिला पहलवान आठ फरवरी से राजधानी के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में जुटेंगी. उन्हें कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. हालांकि आठ फरवरी से लगने वाले कैंप के लिए उनकी दोबारा कोरोना जांच होगी और रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू होगी. फिलहाल इस कैंप के लिए शुक्रवार शाम तक 40 में से 15 महिला पहलवान ने ही कैंप के लिए रिपोर्ट की है. इस बार सभी चयनितों के लिए कैंप अनिवार्य है और शनिवार दोपहर के बाद कोई भी खिलाड़ी कैंप में शामिल नहीं हो सकेगा.

आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.
आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.

40 में अभी तक 15 खिलाड़ियों की ही आमद
लखनऊ में शुक्रवार को रिपोर्ट करने वाली पहलवानों में इंदु तोमर, कीर्ति, मानसी, हनी कुमारी, अंजनी, पूजा जाट, पुष्पा विश्वकर्मा, संजू, रमन यादव, रौनक, अनीता, अंशु, जसप्रीत, विद्या रानी, पूजा शामिल हैं. दूसरी ओर इस कैंप के लिए राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप की पदक विजेता खिलाड़ी ही चयनित की गयी हैं. इस नियम के चलते आगरा में हुई राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप में उलटफेर की शिकार यूपी की स्टार इंटरनेशनल मेडल विनर पहलवान दिव्या काकरान कैंप में जगह नहीं बना सकी हैं.

आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.
आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.

कोरोना जांच के बाद ही शुरू होगी प्रैक्टिस
बहरहाल इसी के साथ आगरा में हुई सीनियर महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के बाद राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती कैंप की आठ फरवरी से शुरुआत होगी. इस बार सभी चयनितों के लिए कैंप अनिवार्य है और शनिवार दोपहर के बाद कोई भी खिलाड़ी कैंप में शामिल नहीं हो सकेगा. दरअसल पहले के कैंप में महिला पहलवान टाइम से रिपोर्ट करने में पीछे रहती हैं. इस बार भारतीय कुश्ती संघ के अनुसार सभी चयनित महिला पहलवानों को शनिवार (6 फरवरी) दोपहर तक लखनऊ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में रिपोर्ट करने के साफ निर्देश हैं. सेंटर के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार आगामी चैंपियनशिप के लिए समय कम है और चयनित महिला पहलवानों के लिए इस बार क्वारंटाइन पीरियड की बाध्यता भी नहीं है.

आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.
आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.

भारतीय कुश्ती संघ के मुताबिक ये कैंप आगामी 31 मार्च तक संचालित होगा. इस बारे में भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक के लिए 9 से 11 अप्रैल तक होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट और 13 से 18 अप्रैल तक होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भी भारतीय टीम चुनी जाएगी.

राष्ट्रीय महिला कैंप के लिए चयनित खिलाड़ी
50 किग्रा: मीनाक्षी, हेन्नी कुमारी, स्वाति, कीर्ति.
53 किग्रा : नंदिनी, ममता रानी, पोतशांगबाम बिद्यारानी, पूजा जाट.
55 किग्रा : अंजू, बंटी, इंदू तोमर, सुषमा शौकीन.
57 किग्रा : अंशु, ललिता, रमन यादव, मानसी.
59 किग्रा : सरिता मोर, संजू देवी, नेहा, अंजलि.
62 किग्रा : सोनम, साक्षी मलिक, पुष्पा विश्वकर्मा, मनीषा.
65 किग्रा : निशा, मोनिका, जसप्रीत कौर, निक्की.
68 किग्रा : अनीता, रजनी, रितु मलिक, रौनक गुलिआ.
72 किग्रा : पिंकी, नैना, प्रियंका, कविता.
76 किग्रा : किरण, रानी, काजल, पूजा.

कोचिंग स्टाफ
मुख्य कोच : कुलदीप सिंह.

कोच : प्रदीप कुमार शर्मा, साहिल शर्मा, सुखविंदर कौर, शिक्षा, साईं.

फिजियो : धीरेंद्र प्रताप सिंह.

फिजियो : साधना गौतम.

मसाजर : रौशनी.

लखनऊ : एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के साथ ही टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने की राह तलाशने के लिए देश भर की चुनिंदा महिला पहलवान आठ फरवरी से राजधानी के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में जुटेंगी. उन्हें कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. हालांकि आठ फरवरी से लगने वाले कैंप के लिए उनकी दोबारा कोरोना जांच होगी और रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू होगी. फिलहाल इस कैंप के लिए शुक्रवार शाम तक 40 में से 15 महिला पहलवान ने ही कैंप के लिए रिपोर्ट की है. इस बार सभी चयनितों के लिए कैंप अनिवार्य है और शनिवार दोपहर के बाद कोई भी खिलाड़ी कैंप में शामिल नहीं हो सकेगा.

आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.
आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.

40 में अभी तक 15 खिलाड़ियों की ही आमद
लखनऊ में शुक्रवार को रिपोर्ट करने वाली पहलवानों में इंदु तोमर, कीर्ति, मानसी, हनी कुमारी, अंजनी, पूजा जाट, पुष्पा विश्वकर्मा, संजू, रमन यादव, रौनक, अनीता, अंशु, जसप्रीत, विद्या रानी, पूजा शामिल हैं. दूसरी ओर इस कैंप के लिए राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप की पदक विजेता खिलाड़ी ही चयनित की गयी हैं. इस नियम के चलते आगरा में हुई राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप में उलटफेर की शिकार यूपी की स्टार इंटरनेशनल मेडल विनर पहलवान दिव्या काकरान कैंप में जगह नहीं बना सकी हैं.

आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.
आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.

कोरोना जांच के बाद ही शुरू होगी प्रैक्टिस
बहरहाल इसी के साथ आगरा में हुई सीनियर महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के बाद राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती कैंप की आठ फरवरी से शुरुआत होगी. इस बार सभी चयनितों के लिए कैंप अनिवार्य है और शनिवार दोपहर के बाद कोई भी खिलाड़ी कैंप में शामिल नहीं हो सकेगा. दरअसल पहले के कैंप में महिला पहलवान टाइम से रिपोर्ट करने में पीछे रहती हैं. इस बार भारतीय कुश्ती संघ के अनुसार सभी चयनित महिला पहलवानों को शनिवार (6 फरवरी) दोपहर तक लखनऊ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में रिपोर्ट करने के साफ निर्देश हैं. सेंटर के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार आगामी चैंपियनशिप के लिए समय कम है और चयनित महिला पहलवानों के लिए इस बार क्वारंटाइन पीरियड की बाध्यता भी नहीं है.

आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.
आठ फरवरी से महिला कुश्ती कैंप शुरू.

भारतीय कुश्ती संघ के मुताबिक ये कैंप आगामी 31 मार्च तक संचालित होगा. इस बारे में भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक के लिए 9 से 11 अप्रैल तक होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट और 13 से 18 अप्रैल तक होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भी भारतीय टीम चुनी जाएगी.

राष्ट्रीय महिला कैंप के लिए चयनित खिलाड़ी
50 किग्रा: मीनाक्षी, हेन्नी कुमारी, स्वाति, कीर्ति.
53 किग्रा : नंदिनी, ममता रानी, पोतशांगबाम बिद्यारानी, पूजा जाट.
55 किग्रा : अंजू, बंटी, इंदू तोमर, सुषमा शौकीन.
57 किग्रा : अंशु, ललिता, रमन यादव, मानसी.
59 किग्रा : सरिता मोर, संजू देवी, नेहा, अंजलि.
62 किग्रा : सोनम, साक्षी मलिक, पुष्पा विश्वकर्मा, मनीषा.
65 किग्रा : निशा, मोनिका, जसप्रीत कौर, निक्की.
68 किग्रा : अनीता, रजनी, रितु मलिक, रौनक गुलिआ.
72 किग्रा : पिंकी, नैना, प्रियंका, कविता.
76 किग्रा : किरण, रानी, काजल, पूजा.

कोचिंग स्टाफ
मुख्य कोच : कुलदीप सिंह.

कोच : प्रदीप कुमार शर्मा, साहिल शर्मा, सुखविंदर कौर, शिक्षा, साईं.

फिजियो : धीरेंद्र प्रताप सिंह.

फिजियो : साधना गौतम.

मसाजर : रौशनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.