लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर यार्ड में कार्य के कारण कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. 15 फरवरी और 22 फरवरी को 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस पौने तीन घंटे की देरी से चलेगी. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल एक घंटे की देरी से चलेगी. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 15, 22 और 23 फरवरी को 30 मिनट की देरी से चलेगी. औडिहार में क्रॉसिंग पर काम के कारण 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एक घंटा की देरी से रवाना होगी.
बड़हिया स्टेशन पर भी रुकेगी काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस
अब बिहार के लखीसराय में पड़ने वाले बड़हिया स्टेशन पर भी 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का ठहराव किया गया है. यह गाड़ी गुरुवार से इस स्टेशन पर रुक कर चलेगी. प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए स्टॉपेज निर्धारित किया गया है. ट्रेन रात 12:30 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुककर अगले स्टेशन के लिए रवाना होगी.
ट्रैक मेंटेनर को 1000 रुपए प्रतिमाह भुगतान का आदेश
पूर्वोत्तर रेलवे के सभी मंडलों में क्रॉसिंग पर तैनात ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों को स्पेशल गेटकीपर भत्ता 1000 रुपये प्रतिमाह भुगतान के आदेश पर कर्मचारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है. ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के मीडिया प्रभारी मोहम्मद नसीम ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के सीनियर डीपीओ को रेलवे बोर्ड की तरफ से आदेश हो गया है.
आवाज उठाने को तैयार हो रहा नया फेडरेशन
अस्पतालों में ठीक उपचार न होने, दवाओं की कमी और पेंशन विसंगति जैसी कई समस्याओं से जूझ रहे सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी अब लखनऊ से लेकर दिल्ली तक अपनी आवाज बुलंद करेंगे. आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की तरह ही अब सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का भी एक फेडरेशन तैयार हो रहा है. अगस्त तक सभी रेल मंडल में यह फेडरेशन मूर्त रूप ले लेगा. इस फेडरेशन में देश भर के सेवानिवृत्त 12 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.