ETV Bharat / state

IPESF ने महंगाई भत्ता बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री से लगाई गुहार

इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर बकाया महंगाई भत्ते की किस्तों का भुगतान कराने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही कोरोना से मृत कर्मचारियों के परिवार को 50 लाख रुपये शीघ्र दिलाने की मांग की है.

IPESF
इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन
author img

By

Published : May 21, 2021, 4:04 AM IST

लखनऊः इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन (IPESF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र एवं महामंत्री प्रेमचंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर बकाया महंगाई भत्ते की किस्तों का भुगतान कराने की गुहार लगाई है. पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कोरोना महामारी एवं रोज बढ़ती महंगाई से कर्मचारी परिवार आहत है. वह रोजमर्रा की खाद्य सामग्री एवं महामारी से परिवार को बचाने की व्यवस्था भी नहीं कर पा रहा है.

घोषणा के बावजूद नहीं हो रहा भुगतान
कर्मचारी नेताओं ने पत्र में कहा है कि यह कैसी विडंबना है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकारें सभी संक्रमित परिवार को तो राहत दे रही है. लेकिन कोविड-19 की बीमारी से मृत कर्मचारियों के परिवार को 50 लाख की राहत के निर्णय के बावजूद बीमा कंपनी के माध्यम से नहीं मिल पाई है.


अधिकारी बीमा कंपनी को नहीं भेज रहे क्लेम
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों के उत्तरदायी अधिकारी मृत कर्मचारियों को अनुग्रह धनराशि का भुगतान करने का क्लेम प्रस्ताव बीमा कंपनी को नहीं भेज रहे हैं. जबकि गाइडलाइन एवं प्रपत्र उन्हें भेजे जा चुके हैं. कर्मचारी नेताओं ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि मृत कर्मचारियों के परिवार को 50 लाख रुपये का भुगतान कराने का निर्देश दें. साथ ही आश्रित को नियमित नियुक्ति, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी एवं अन्य देयों का तत्काल भुगतान कराएं.

यह भी पढ़ें-UP में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस होंगी शुरू, जारी हुआ आदेश

किसी को भी नहीं मिला राहत पैकेज
IPSEF के राष्ट्रीय सचिव अतुल मित्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में राजकीय, स्थानीय निकायों, राजकीय निगमों एवं शिक्षणेत्तर तथा आउटसोर्सिंग,संविदा कर्मचारियों एवं एनएचएम, आंगनबाड़ी, आशा, वार्ड बॉय एवं सफाई कर्मचारियों को राहत पैकेज का भगतान का लाभ नहीं मिल पाया है. जिसके कारण मृत कर्मचारियों का परिवार भुखमरी के कगार पर है.

लखनऊः इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन (IPESF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र एवं महामंत्री प्रेमचंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर बकाया महंगाई भत्ते की किस्तों का भुगतान कराने की गुहार लगाई है. पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कोरोना महामारी एवं रोज बढ़ती महंगाई से कर्मचारी परिवार आहत है. वह रोजमर्रा की खाद्य सामग्री एवं महामारी से परिवार को बचाने की व्यवस्था भी नहीं कर पा रहा है.

घोषणा के बावजूद नहीं हो रहा भुगतान
कर्मचारी नेताओं ने पत्र में कहा है कि यह कैसी विडंबना है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकारें सभी संक्रमित परिवार को तो राहत दे रही है. लेकिन कोविड-19 की बीमारी से मृत कर्मचारियों के परिवार को 50 लाख की राहत के निर्णय के बावजूद बीमा कंपनी के माध्यम से नहीं मिल पाई है.


अधिकारी बीमा कंपनी को नहीं भेज रहे क्लेम
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों के उत्तरदायी अधिकारी मृत कर्मचारियों को अनुग्रह धनराशि का भुगतान करने का क्लेम प्रस्ताव बीमा कंपनी को नहीं भेज रहे हैं. जबकि गाइडलाइन एवं प्रपत्र उन्हें भेजे जा चुके हैं. कर्मचारी नेताओं ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि मृत कर्मचारियों के परिवार को 50 लाख रुपये का भुगतान कराने का निर्देश दें. साथ ही आश्रित को नियमित नियुक्ति, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी एवं अन्य देयों का तत्काल भुगतान कराएं.

यह भी पढ़ें-UP में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस होंगी शुरू, जारी हुआ आदेश

किसी को भी नहीं मिला राहत पैकेज
IPSEF के राष्ट्रीय सचिव अतुल मित्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में राजकीय, स्थानीय निकायों, राजकीय निगमों एवं शिक्षणेत्तर तथा आउटसोर्सिंग,संविदा कर्मचारियों एवं एनएचएम, आंगनबाड़ी, आशा, वार्ड बॉय एवं सफाई कर्मचारियों को राहत पैकेज का भगतान का लाभ नहीं मिल पाया है. जिसके कारण मृत कर्मचारियों का परिवार भुखमरी के कगार पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.