ETV Bharat / state

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल नहीं हुए 2804 अभ्यर्थी, सात हजार 781 ने लिया हिस्सा - अग्निवीर भर्ती रैली

लखनऊ में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में पंजीकरण के बावजूद 2804 युवा शामिल नहीं हुए. ऑनलाइन परीक्षा में सफल 10 हजार 585 युवाओं को भर्ती में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. इनमें 13 जिलों के 7,781 युवाओं ने ही हिस्सा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 4:57 PM IST

लखनऊ : मध्य कमान के सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में 16 नवंबर से शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली 22 नवंबर को संपन्न हो गई. इस भर्ती रैली में 13 जिलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. मध्य कमान की तरफ से 10 हजार 585 सफल अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. 13 जिलों के 7,781 अभ्यर्थियों ने भर्ती में हिस्सा लिया. 2,804 अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में शामिल होने नहीं आए. कुल मिलाकर भर्ती रैली के आंकड़ों के मुताबिक अग्निवीर बनने के लिए युवाओं का अनुपात अच्छा रहा है. अग्निवीर बनने के लिए युवा अब माइंड मेकअप करने लगे हैं. सेना के अधिकारी उम्मीद जाता रहे हैं कि आने वाली भर्ती रैलियों में और भी युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.

लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली में परीक्षा देते युवा.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली में परीक्षा देते युवा.

पंजीकरण और शामिल हुए युवाओं को ब्यौरा : 16 नवंबर को भर्ती रैली में 1650 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था जिनमें से 1180 शामिल होने आए. 17 नवंबर को 1500 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था 1130 अभ्यर्थी रैली में पहुंचे. 18 नवंबर को 1581 का पंजीकरण था 1240 भर्ती रैली में पहुंचे. 19 नवंबर को 1504 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था, 1118 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल हुए. 20 नवंबर को 1538 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था 1123 मौके पर पहुंचे. 21 नवंबर को 1512 उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन था इनमें से 1050 भर्ती रैली स्थल पहुंचे. आखिरी दिन 22 नवंबर को 1300 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से सिर्फ 940 ही भर्ती रैली में हिस्सा लेने पहुंचे. पहले दिन 16 नवंबर को सबसे ज्यादा 1650 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था लेकिन सबसे कम 1180 अभ्यर्थी भर्ती रैली में पहुंचे. इन जिलों के 470 अभ्यर्थियों ने भर्ती रैली में भाग नहीं लिया. 16 नवंबर को औरैया, चित्रकूट और कन्नौज जिले के बिधूना, औरैया, अजीतमल, कर्वी, मऊ और छिबरामऊ तहसील के उम्मीदवारों की भर्ती रैली हुई थी. लखनऊ और फतेहपुर जिले की तहसीलों से सबसे कम 1300 अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन हुए और 940 कुल अभ्यर्थी शामिल हुए.

लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली का जायजा लेते सेना के अधिकारी.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली में परीक्षा देते युवा.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली में परीक्षा देते युवा.

भर्ती का कार्यक्रम : 16 नवंबर को औरैया, चित्रकूट और कन्नौज जिले के बिधूना, औरैया, अजीतमल, कर्वी, मऊ और छिबरामऊ तहसील के उम्मीदवारों की भर्ती रैली हुई. 17 नवंबर को कन्नौज, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर और बाराबंकी जिले की विभिन्न तहसीलों के अभ्यर्थियों की भर्ती हुई. 18 नवंबर को बाराबंकी, गोंडा जिला के तहसीलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली हुई. 19 नवंबर को कानपुर देहात और उन्नाव जिले के तहसीलों की भर्ती रैली आयोजित हुई. 20 नवंबर को उन्नाव जिले की विभिन्न तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में हिस्सा लिया. इसी में कानपुर नगर की भी तहसील शामिल है. इसके अलावा 21 नवंबर को कानपुर नगर और फतेहपुर जिले की तहसीलों के अभ्यर्थी भर्ती रैली में हिस्सा लिए. 22 नवंबर को फतेहपुर और लखनऊ के अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल हुए.



यह भी पढ़ें : भारतीय सेना की Agniveer Recruitment में दम-खम दिखा रहे लखनऊ के युवा, युवतियों के लिए भी मौका

Army Recruitment शरीर पर टैटू बनवाया है तो खेल कैडेट भर्ती रैली में नहीं हो पाएंगे शामिल, एक नवंबर से करना होगा आवेदन

लखनऊ : मध्य कमान के सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में 16 नवंबर से शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली 22 नवंबर को संपन्न हो गई. इस भर्ती रैली में 13 जिलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. मध्य कमान की तरफ से 10 हजार 585 सफल अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. 13 जिलों के 7,781 अभ्यर्थियों ने भर्ती में हिस्सा लिया. 2,804 अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में शामिल होने नहीं आए. कुल मिलाकर भर्ती रैली के आंकड़ों के मुताबिक अग्निवीर बनने के लिए युवाओं का अनुपात अच्छा रहा है. अग्निवीर बनने के लिए युवा अब माइंड मेकअप करने लगे हैं. सेना के अधिकारी उम्मीद जाता रहे हैं कि आने वाली भर्ती रैलियों में और भी युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.

लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली में परीक्षा देते युवा.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली में परीक्षा देते युवा.

पंजीकरण और शामिल हुए युवाओं को ब्यौरा : 16 नवंबर को भर्ती रैली में 1650 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था जिनमें से 1180 शामिल होने आए. 17 नवंबर को 1500 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था 1130 अभ्यर्थी रैली में पहुंचे. 18 नवंबर को 1581 का पंजीकरण था 1240 भर्ती रैली में पहुंचे. 19 नवंबर को 1504 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था, 1118 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल हुए. 20 नवंबर को 1538 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था 1123 मौके पर पहुंचे. 21 नवंबर को 1512 उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन था इनमें से 1050 भर्ती रैली स्थल पहुंचे. आखिरी दिन 22 नवंबर को 1300 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से सिर्फ 940 ही भर्ती रैली में हिस्सा लेने पहुंचे. पहले दिन 16 नवंबर को सबसे ज्यादा 1650 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था लेकिन सबसे कम 1180 अभ्यर्थी भर्ती रैली में पहुंचे. इन जिलों के 470 अभ्यर्थियों ने भर्ती रैली में भाग नहीं लिया. 16 नवंबर को औरैया, चित्रकूट और कन्नौज जिले के बिधूना, औरैया, अजीतमल, कर्वी, मऊ और छिबरामऊ तहसील के उम्मीदवारों की भर्ती रैली हुई थी. लखनऊ और फतेहपुर जिले की तहसीलों से सबसे कम 1300 अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन हुए और 940 कुल अभ्यर्थी शामिल हुए.

लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली का जायजा लेते सेना के अधिकारी.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली में परीक्षा देते युवा.
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली में परीक्षा देते युवा.

भर्ती का कार्यक्रम : 16 नवंबर को औरैया, चित्रकूट और कन्नौज जिले के बिधूना, औरैया, अजीतमल, कर्वी, मऊ और छिबरामऊ तहसील के उम्मीदवारों की भर्ती रैली हुई. 17 नवंबर को कन्नौज, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर और बाराबंकी जिले की विभिन्न तहसीलों के अभ्यर्थियों की भर्ती हुई. 18 नवंबर को बाराबंकी, गोंडा जिला के तहसीलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली हुई. 19 नवंबर को कानपुर देहात और उन्नाव जिले के तहसीलों की भर्ती रैली आयोजित हुई. 20 नवंबर को उन्नाव जिले की विभिन्न तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में हिस्सा लिया. इसी में कानपुर नगर की भी तहसील शामिल है. इसके अलावा 21 नवंबर को कानपुर नगर और फतेहपुर जिले की तहसीलों के अभ्यर्थी भर्ती रैली में हिस्सा लिए. 22 नवंबर को फतेहपुर और लखनऊ के अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल हुए.



यह भी पढ़ें : भारतीय सेना की Agniveer Recruitment में दम-खम दिखा रहे लखनऊ के युवा, युवतियों के लिए भी मौका

Army Recruitment शरीर पर टैटू बनवाया है तो खेल कैडेट भर्ती रैली में नहीं हो पाएंगे शामिल, एक नवंबर से करना होगा आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.