ETV Bharat / state

कन्हैयालाल हत्याकांड में दोपहर 2 बजे NIA कोर्ट में होगी आरोपियों की पेशी, पढ़ें बड़ी ख़बरें

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 10:00 AM IST

केरल के कन्नूर में RSS के दफ्तर पर फेंका गया बम....कन्हैयालाल हत्याकांड में आज दोपहर 2 बजे NIA कोर्ट में होगी आरोपियों की पेशी...वाराणसी में ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में आज होगी जिला अदालत में सुनवाई...पढ़ें बड़ी ख़बरें

etv bharat
india up bharat top stories 12 july 2022 badi khabar at 10am

केरल: कन्नूर में RSS के दफ्तर पर फेंका गया बम
कन्नूर: केरल के कन्नूर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय पर बम फेंकने की घटना सामने आई है. घटना के बाद RSS दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुजरात, असम, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्यप्रदेश समेत लगभग आधा देश बाढ़ की चपेट में
गुजरात, असम, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार, मध्यप्रदेश समेत लगभग आधा देश बाढ़ की चपेट में है. इन राज्यों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. गुजरात में बारिश और बाढ़ के पिछले 24 घंटे में 61 लोगों की मौत हो गई. गुजरात में दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित है. वहीं असम में बाढ़ के कारण हुई मौतों की संख्या 200 के आसपास पहुंच गई है. सरकार के मुताबिक, गुजरात में बारिश से प्रभावित 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. कुछ इसी तरह के हालात मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंबिका नदी के तट पर अचानक पानी बढ़ जाने के कारण 16 सरकारी कर्मचारी फंस गए.

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में मुठभेड़
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के रेबन इलाके में बीती रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जम्मू-कश्मीर के अनुसार फिलहाल एनकाउंटर जारी है. सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं. इस एनकाउंटर में कितने आतंकी फंसे हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, 'शोपियां के रेबन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सेना आतंकियों के खिलाफ अभियान में जुटे हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.'

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण: जिला अदालत में सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष रखेगा अपनी बात
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद केस में आज मुस्लिम पक्ष की तरफ से लीगल तौर पर अपनी दलीलें पेश की जाएंगी. श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामला स्वीकार करने योग्य है कि नहीं, इसे लेकर 7 रूल 11 के तहत कोर्ट 30 मई से सुनवाई कर रहा है. 30 मई को छुट्टी होने के बाद 4 जुलाई को सुनवाई शुरू हुई थी.

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री के हाथों करीब 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात गोरखपुरवासियों को दी जाएगी.

ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा में फूट, उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ: सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसकती नज़र आ रही है. दरअसल, पार्टी के उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने ओमप्रकाश राजभर पर तमाम आरोप लगाते हुए सुभासपा में फूट का ऐलान किया. हालांकि अब सुभासपा के लोग कह रहे हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन समाजवादी पार्टी साफ तौर पर कह रही है कि अभी बड़ी राजभर की पार्टी में बड़ी टूट होगी.

झांसी: इंटर की छात्रा का ब्लेड से रेता गला, 31 टांके लगे, आरोपी दोस्ती का बना रहा था दबाव
झांसी: एक युवक ने इंटरमीडिएट की छात्रा को सोमवार को मिशन चौराहे पर ब्लेड से हमला कर दिया. घायल छात्रा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने 31 टांके लगाए हैं. वहीं, छात्रा के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

JEE Mains Result 2022: मेरठ के सौमित्र गर्ग ने किया यूपी टॉप, देश में 13वां स्थान
मेरठ: जिले के रहने वाले सौमित्र गर्ग ने जेईई मेन परीक्षा (JEE Mains Result 2022) में पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. सौमित्र गर्ग के परिजनों ने बताया कि देश में 14 बच्चों ने 100 में से 100 नंबर लाकर टॉप किया है, उनमें से एक सौमित्र गर्ग भी हैं. मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले सौमित्र की इस कामयाबी से सभी बेहद खुश हैं.

वडोदरा के दो युवकों ने विकसित किया 'ध्वनी प्रोजेक्ट', ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेगी एम्बुलेंस
वडोदरा: देश और राज्य के कई हिस्सों में एम्बुलेंस को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. खासकर जब आपात स्थिति में एम्बुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती है तो मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. इस तरह की स्थिति से बचने के लिए वडोदरा शहर के दो युवकों ने एक विशेष 'ध्वनि प्रोजेक्ट' तैयार किये है. शहर के दो युवक कश्यप भट्ट और निशित मैकवान ने इसे बनाये हैं.

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर को की जाएगी
लंदन: बोरिस जॉनसन का स्थान लेने वाले ब्रिटेन में सत्तारूढ़ 'कंजर्वेटिव पार्टी' के नए नेता एवं नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर को की जाएगी. टोरी के नाम से जानी जाने वाली पार्टी के नेतृत्व के चुनाव के लिए जिम्मेदार निकाय ने सोमवार को यह जानकारी थी. नया प्रधानमंत्री निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

केरल: कन्नूर में RSS के दफ्तर पर फेंका गया बम
कन्नूर: केरल के कन्नूर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय पर बम फेंकने की घटना सामने आई है. घटना के बाद RSS दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुजरात, असम, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्यप्रदेश समेत लगभग आधा देश बाढ़ की चपेट में
गुजरात, असम, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार, मध्यप्रदेश समेत लगभग आधा देश बाढ़ की चपेट में है. इन राज्यों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. गुजरात में बारिश और बाढ़ के पिछले 24 घंटे में 61 लोगों की मौत हो गई. गुजरात में दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित है. वहीं असम में बाढ़ के कारण हुई मौतों की संख्या 200 के आसपास पहुंच गई है. सरकार के मुताबिक, गुजरात में बारिश से प्रभावित 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. कुछ इसी तरह के हालात मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंबिका नदी के तट पर अचानक पानी बढ़ जाने के कारण 16 सरकारी कर्मचारी फंस गए.

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में मुठभेड़
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के रेबन इलाके में बीती रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जम्मू-कश्मीर के अनुसार फिलहाल एनकाउंटर जारी है. सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं. इस एनकाउंटर में कितने आतंकी फंसे हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, 'शोपियां के रेबन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सेना आतंकियों के खिलाफ अभियान में जुटे हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.'

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण: जिला अदालत में सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष रखेगा अपनी बात
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद केस में आज मुस्लिम पक्ष की तरफ से लीगल तौर पर अपनी दलीलें पेश की जाएंगी. श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामला स्वीकार करने योग्य है कि नहीं, इसे लेकर 7 रूल 11 के तहत कोर्ट 30 मई से सुनवाई कर रहा है. 30 मई को छुट्टी होने के बाद 4 जुलाई को सुनवाई शुरू हुई थी.

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री के हाथों करीब 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात गोरखपुरवासियों को दी जाएगी.

ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा में फूट, उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ: सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसकती नज़र आ रही है. दरअसल, पार्टी के उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने ओमप्रकाश राजभर पर तमाम आरोप लगाते हुए सुभासपा में फूट का ऐलान किया. हालांकि अब सुभासपा के लोग कह रहे हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन समाजवादी पार्टी साफ तौर पर कह रही है कि अभी बड़ी राजभर की पार्टी में बड़ी टूट होगी.

झांसी: इंटर की छात्रा का ब्लेड से रेता गला, 31 टांके लगे, आरोपी दोस्ती का बना रहा था दबाव
झांसी: एक युवक ने इंटरमीडिएट की छात्रा को सोमवार को मिशन चौराहे पर ब्लेड से हमला कर दिया. घायल छात्रा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने 31 टांके लगाए हैं. वहीं, छात्रा के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

JEE Mains Result 2022: मेरठ के सौमित्र गर्ग ने किया यूपी टॉप, देश में 13वां स्थान
मेरठ: जिले के रहने वाले सौमित्र गर्ग ने जेईई मेन परीक्षा (JEE Mains Result 2022) में पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. सौमित्र गर्ग के परिजनों ने बताया कि देश में 14 बच्चों ने 100 में से 100 नंबर लाकर टॉप किया है, उनमें से एक सौमित्र गर्ग भी हैं. मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले सौमित्र की इस कामयाबी से सभी बेहद खुश हैं.

वडोदरा के दो युवकों ने विकसित किया 'ध्वनी प्रोजेक्ट', ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेगी एम्बुलेंस
वडोदरा: देश और राज्य के कई हिस्सों में एम्बुलेंस को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. खासकर जब आपात स्थिति में एम्बुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती है तो मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. इस तरह की स्थिति से बचने के लिए वडोदरा शहर के दो युवकों ने एक विशेष 'ध्वनि प्रोजेक्ट' तैयार किये है. शहर के दो युवक कश्यप भट्ट और निशित मैकवान ने इसे बनाये हैं.

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर को की जाएगी
लंदन: बोरिस जॉनसन का स्थान लेने वाले ब्रिटेन में सत्तारूढ़ 'कंजर्वेटिव पार्टी' के नए नेता एवं नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर को की जाएगी. टोरी के नाम से जानी जाने वाली पार्टी के नेतृत्व के चुनाव के लिए जिम्मेदार निकाय ने सोमवार को यह जानकारी थी. नया प्रधानमंत्री निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.