ETV Bharat / state

दक्षिण अफ्रीका के बार में बंदूकधारी ने की गोलीबारी, 19 लोगों की मौत, पढ़ें बड़ी ख़बरें - यूपी समाचार आज तक

मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की आज अमृतसर कोर्ट में पेशी...महिला हॉकी विश्वकप में भारत की हार, मेजबान स्पेन ने 1-0 से दी शिकस्त...दक्षिण अफ्रीका के बार में बंदूकधारी ने की गोलीबारी, 19 लोगों की मौत...गोवा में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता का चयन आज, पणजी जाएंगे मुकुल वासनिक...असम में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 192 लोगों की मौत...पढ़ें बड़ी ख़बरें...

etv bharat
up top stories 11 july 2022
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 6:59 AM IST

महाराष्ट्र: उद्धव ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आज पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई
मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena president Uddhav Thackeray) ने अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए सोमवार को पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. सिंधुदुर्ग से शिवसेना सांसद विनायक राउत (Vinayak Raut) ने रविवार को बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने कहा, 'बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करना है.'

अवमानना का मामला: कोर्ट विजय माल्या की सजा की अवधि पर आज सुनाएगा फैसला
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण धोखाधड़ी के आरोपी एवं भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले में सजा की अवधि पर 11 जुलाई को फैसला सुनाएगा. माल्या पर उनके किंगफिशर एयरलाइन से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण घोटाले में शामिल होने का आरोप है और अवमानना के मामले में उसे दोषी करार दिया गया है.

महिला हॉकी विश्वकप में भारत की हार, मेजबान स्पेन ने 1-0 से दी शिकस्त
टेरासा(स्पेन): भारत बनाम स्पेन महिला हॉकी विश्व कप 2022 के दौरान भारत रविवार को महिला हॉकी विश्व कप से बाहर हो गया, क्योंकि उसे स्पेन से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.

क्रिकेटः सूर्यकुमार यादव का शतक भी नहीं दिला सका जीत, तीसरे टी-20 इंग्लैंड ने भारत को हराया
नॉटिंघम : सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के बावजूद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप नहीं कर सकी. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 नॉटिंघम में खेला गया. टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली.

यूपी: कुएं में गिरे मवेशी को बाहर निकालने उतरे तीन युवक, जहरीली गैस से मौत
कानपुर: बिल्हौर के गौरी गांव में कुएं में मवेशी गिर गया. मवेशी को बाहर निकालने में कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद यदि समय रहते एंबुलेंस आ जाती तो युवकों की जान बचाई जा सकती थी. सूचना से डेढ़ से दो घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

मिर्जापुर के चुनादरी वाटरफॉल में तीन पर्यटक डूबे, वाटरफॉल पर लगी पाबंदी
मिर्जापुर: चुनादरी वाटरफॉल में नहा रहें तीन पर्यटक डूबे गए. गोताखोरों ने तीनो शवों को बाहर निकाला. सभी पर्यटक वाराणसी के रहने वाले हैं. चुनादरी में तैनात सिपाही ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. सूचना देने पर लापरवाही में एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर किया है. अब तक कई सैलानियों की वाटरफॉल में डूबने से मौत हो चुकी है. एसपी ने वाटरफॉल को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन करना उचित होगा : सीएम योगी
लखनऊ : सीएम योगी ने रविवार को पर्यटन विभाग के कार्याें की समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि समन्वित प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश नेचर, कल्चर और एडवेंचर का संगम बन रहा है. एक आंकलन के अनुसार, छुट्टियों पर आने वाले पर्यटकों में से 35 प्रतिशत पर्यटकों द्वारा ईको-हॉलिडे बुक करने की संभावना अधिक होती है. जिससे ग्लोबल ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है.

भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है: विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली : कोलंबो में तेजी से हो रहे घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में भारत ने रविवार को कहा कि वह श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है, क्योंकि वे लोकतांत्रिक तरीकों, मूल्यों और संवैधानिक मार्ग के जरिये समृद्धि और प्रगति के लिए अपनी आकांक्षाओं को साकार करना चाहते हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत श्रीलंका के घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए है और वह उन कई चुनौतियों से अवगत है, जिनका देश और उसके लोग सामना कर रहे हैं.

स्कूल में शिक्षिका ने छात्र के मुंह में डाली छड़ी, निलंबित
प्रयागराजः जिले के एक गांव के प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षिका की बर्बरता का मामला सामने आया है. कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र को पहले शिक्षिका ने बेरहमी से पीटा. इसके बाद छड़ी उसके मुंह में डाल दी. इससे छात्र को काफी चोट लगी है. ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली उनमें आक्रोश फैल गया. शनिवार को पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की. वहीं, बीएसए ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

आषाढ़ी एकादशी पर शिरडी साईं बाबा मंदिर में जुटी भक्तों की भीड़, बंटी 10 टन खिचड़ी
शिरडी: महाराष्ट्र के शिरडी साईं बाबा मंदिर में वैसे तो हमेशा ही भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन रविवार को आषाढ़ी एकादशी के मौके पर यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटी. इस विशेष मौके पर शिरडी साईं बाबा की समाधि स्थान पर भगवान विट्ठल की मूर्ती रखे जाने के साथ साईं बाबा की मूर्ति पर तुलसी की माला चढ़ाई गई. इसके साथ ही श्री साईं प्रसादालय में भक्तों में 10 टन साबूदाना खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महाराष्ट्र: उद्धव ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आज पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई
मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena president Uddhav Thackeray) ने अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए सोमवार को पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. सिंधुदुर्ग से शिवसेना सांसद विनायक राउत (Vinayak Raut) ने रविवार को बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने कहा, 'बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करना है.'

अवमानना का मामला: कोर्ट विजय माल्या की सजा की अवधि पर आज सुनाएगा फैसला
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण धोखाधड़ी के आरोपी एवं भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले में सजा की अवधि पर 11 जुलाई को फैसला सुनाएगा. माल्या पर उनके किंगफिशर एयरलाइन से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण घोटाले में शामिल होने का आरोप है और अवमानना के मामले में उसे दोषी करार दिया गया है.

महिला हॉकी विश्वकप में भारत की हार, मेजबान स्पेन ने 1-0 से दी शिकस्त
टेरासा(स्पेन): भारत बनाम स्पेन महिला हॉकी विश्व कप 2022 के दौरान भारत रविवार को महिला हॉकी विश्व कप से बाहर हो गया, क्योंकि उसे स्पेन से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.

क्रिकेटः सूर्यकुमार यादव का शतक भी नहीं दिला सका जीत, तीसरे टी-20 इंग्लैंड ने भारत को हराया
नॉटिंघम : सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के बावजूद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप नहीं कर सकी. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 नॉटिंघम में खेला गया. टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली.

यूपी: कुएं में गिरे मवेशी को बाहर निकालने उतरे तीन युवक, जहरीली गैस से मौत
कानपुर: बिल्हौर के गौरी गांव में कुएं में मवेशी गिर गया. मवेशी को बाहर निकालने में कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद यदि समय रहते एंबुलेंस आ जाती तो युवकों की जान बचाई जा सकती थी. सूचना से डेढ़ से दो घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

मिर्जापुर के चुनादरी वाटरफॉल में तीन पर्यटक डूबे, वाटरफॉल पर लगी पाबंदी
मिर्जापुर: चुनादरी वाटरफॉल में नहा रहें तीन पर्यटक डूबे गए. गोताखोरों ने तीनो शवों को बाहर निकाला. सभी पर्यटक वाराणसी के रहने वाले हैं. चुनादरी में तैनात सिपाही ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. सूचना देने पर लापरवाही में एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर किया है. अब तक कई सैलानियों की वाटरफॉल में डूबने से मौत हो चुकी है. एसपी ने वाटरफॉल को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन करना उचित होगा : सीएम योगी
लखनऊ : सीएम योगी ने रविवार को पर्यटन विभाग के कार्याें की समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि समन्वित प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश नेचर, कल्चर और एडवेंचर का संगम बन रहा है. एक आंकलन के अनुसार, छुट्टियों पर आने वाले पर्यटकों में से 35 प्रतिशत पर्यटकों द्वारा ईको-हॉलिडे बुक करने की संभावना अधिक होती है. जिससे ग्लोबल ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है.

भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है: विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली : कोलंबो में तेजी से हो रहे घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में भारत ने रविवार को कहा कि वह श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है, क्योंकि वे लोकतांत्रिक तरीकों, मूल्यों और संवैधानिक मार्ग के जरिये समृद्धि और प्रगति के लिए अपनी आकांक्षाओं को साकार करना चाहते हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत श्रीलंका के घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए है और वह उन कई चुनौतियों से अवगत है, जिनका देश और उसके लोग सामना कर रहे हैं.

स्कूल में शिक्षिका ने छात्र के मुंह में डाली छड़ी, निलंबित
प्रयागराजः जिले के एक गांव के प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षिका की बर्बरता का मामला सामने आया है. कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र को पहले शिक्षिका ने बेरहमी से पीटा. इसके बाद छड़ी उसके मुंह में डाल दी. इससे छात्र को काफी चोट लगी है. ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली उनमें आक्रोश फैल गया. शनिवार को पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की. वहीं, बीएसए ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

आषाढ़ी एकादशी पर शिरडी साईं बाबा मंदिर में जुटी भक्तों की भीड़, बंटी 10 टन खिचड़ी
शिरडी: महाराष्ट्र के शिरडी साईं बाबा मंदिर में वैसे तो हमेशा ही भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन रविवार को आषाढ़ी एकादशी के मौके पर यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटी. इस विशेष मौके पर शिरडी साईं बाबा की समाधि स्थान पर भगवान विट्ठल की मूर्ती रखे जाने के साथ साईं बाबा की मूर्ति पर तुलसी की माला चढ़ाई गई. इसके साथ ही श्री साईं प्रसादालय में भक्तों में 10 टन साबूदाना खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.