लखनऊ: राजधानी लखनऊ में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने मैच के आयोजन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. लखनऊ के मंडलायुक्त और जिलाधिकारी का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जांच और बचाव कार्य करने के लिए उनके पास तंत्र नहीं है.
उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और लखनऊ के कमिश्नर से बात की. 15 मार्च को लखनऊ में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर बात की है. लखनऊ में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हालांकि इस पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी से बात करने की कोशिश की गई तो वह राजधानी में मौजूद नहीं है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: इंडिया-साउथ अफ्रीका का क्रिकेट मैच 15 को, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर