ETV Bharat / state

INDIA VS NEW ZEALAND T20 : लखनऊ पहुंची इंडिया व न्यूजीलैंड की टीम, कल इकाना में होगा मैच - team reached Lucknow

रविवार को राजधानी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 (INDIA VS NEW ZEALAND T20) मुकाबला खेला जाएगा. बता दें सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को सीरीज बचाने के लिए मैच हर हाल में जीतना होगा.

ो
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 8:01 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में रविवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा T20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है. जिसको लेकर शाम करीब 6 बजे दोनों टीमें लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं. टीम इंडिया के लखनऊ पहुंचते ही एयरपोर्ट पर खड़े फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ टीम का स्वागत किया, वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी फैंस की तरफ हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया. इस दौरान दोनों टीमों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे.


टीम इंडिया के लखनऊ पहुंचने का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार लगभग 6 बजे खत्म हुआ, जब टीम इंडिया के खिलाड़ी लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकले. सबसे पहले हार्दिक पांड्या एयरपोर्ट से निकले. उन्हें देखते ही फैंस उत्साहित होकर जोर जोर से चिल्लाने लगे व ताली बजाकर स्वागत किया. सुरक्षा की वजह से फैंस को काफी दूर ही रोका गया था. इसके बाद शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, योगेंद्र चहल, ईशान किशन, जितेश शर्मा एक-एक करके बाहर आए. सूर्यकुमार यादव को देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए. सूर्यकुमार यादव ने भी फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.

टीम इंडिया के पीछे न्यूजीलैंड टीम को ले जाने वाली बस खड़ी थी. टीम इंडिया के निकलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बाहर निकले. न्यूजीलैंड की टीम बस में सवार होकर जैसे ही निकली, वहां मौजूद फैंस ने उनका भी जोरदार स्वागत किया. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी हाथ हिलाते हुए वहां खड़े लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान दोनों टीमों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पीएसी कर्मी, सीआईएसएफ के जवान तथा स्थानीय पुलिस मौजूद रही.



यूपीसीए ने जारी की गाइडलाइन : भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में T20 खेला जाएगा. इस मैच में बड़ी संख्या में दर्शकों के जुटने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कल होने वाले मैच के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत केवल टिकट धारक को ही स्टेडियम में प्रवेश अनुमन्य होगा. इसके साथ ही समस्त दर्शको का स्टेडियम में प्रवेश शाम चार बजे से होगा. दर्शकों को अपना स्थान समय से ग्रहण करना होगा. केवल पास धारकों के ही वाहन को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा. इकाना स्टेडियम का रैम्प वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबन्धित रहेगा. इसके अलावा स्टेडियम जाने वाले समस्त वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर एचसीएल तिराहे की ओर जाकर निर्धारित स्थानों पर अपने वाहन पार्क करेंगे. शहीद पथ पर कोई भी वाहन रुककर न तो सवारी लेंगे और न ही सवारी उतारेंगे. इसके अलावा दर्शक अपने वाहन दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट एचसीएल तिराहे पर बने पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन पार्क करेंगे. दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट पर पार्क करने वाले दर्शकों को वहां उपलब्ध बसों के द्वारा स्टेडियम तक पहुंचाया जाएगा. गाइड लाइन में कहा गया है कि दर्शक सार्वजनिक वाहनों से आएं, क्योंकि पार्किंग क्षमता अत्यन्त सीमित है.

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच रांची में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को आसानी से हरा दिया था. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच की बात करें तो पिछली बार जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 मैच हुआ था तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को आसानी से हरा दिया था.

यह भी पढ़ें : Bhatkhande Cultural University: सभी कोर्सों के लिए बनेगा नया ऑर्डिनेंस, गेस्ट फैकल्टी की होगी भर्ती

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में रविवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा T20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है. जिसको लेकर शाम करीब 6 बजे दोनों टीमें लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं. टीम इंडिया के लखनऊ पहुंचते ही एयरपोर्ट पर खड़े फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ टीम का स्वागत किया, वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी फैंस की तरफ हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया. इस दौरान दोनों टीमों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे.


टीम इंडिया के लखनऊ पहुंचने का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार लगभग 6 बजे खत्म हुआ, जब टीम इंडिया के खिलाड़ी लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकले. सबसे पहले हार्दिक पांड्या एयरपोर्ट से निकले. उन्हें देखते ही फैंस उत्साहित होकर जोर जोर से चिल्लाने लगे व ताली बजाकर स्वागत किया. सुरक्षा की वजह से फैंस को काफी दूर ही रोका गया था. इसके बाद शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, योगेंद्र चहल, ईशान किशन, जितेश शर्मा एक-एक करके बाहर आए. सूर्यकुमार यादव को देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए. सूर्यकुमार यादव ने भी फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.

टीम इंडिया के पीछे न्यूजीलैंड टीम को ले जाने वाली बस खड़ी थी. टीम इंडिया के निकलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बाहर निकले. न्यूजीलैंड की टीम बस में सवार होकर जैसे ही निकली, वहां मौजूद फैंस ने उनका भी जोरदार स्वागत किया. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी हाथ हिलाते हुए वहां खड़े लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान दोनों टीमों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पीएसी कर्मी, सीआईएसएफ के जवान तथा स्थानीय पुलिस मौजूद रही.



यूपीसीए ने जारी की गाइडलाइन : भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में T20 खेला जाएगा. इस मैच में बड़ी संख्या में दर्शकों के जुटने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कल होने वाले मैच के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत केवल टिकट धारक को ही स्टेडियम में प्रवेश अनुमन्य होगा. इसके साथ ही समस्त दर्शको का स्टेडियम में प्रवेश शाम चार बजे से होगा. दर्शकों को अपना स्थान समय से ग्रहण करना होगा. केवल पास धारकों के ही वाहन को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा. इकाना स्टेडियम का रैम्प वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबन्धित रहेगा. इसके अलावा स्टेडियम जाने वाले समस्त वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर एचसीएल तिराहे की ओर जाकर निर्धारित स्थानों पर अपने वाहन पार्क करेंगे. शहीद पथ पर कोई भी वाहन रुककर न तो सवारी लेंगे और न ही सवारी उतारेंगे. इसके अलावा दर्शक अपने वाहन दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट एचसीएल तिराहे पर बने पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन पार्क करेंगे. दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट पर पार्क करने वाले दर्शकों को वहां उपलब्ध बसों के द्वारा स्टेडियम तक पहुंचाया जाएगा. गाइड लाइन में कहा गया है कि दर्शक सार्वजनिक वाहनों से आएं, क्योंकि पार्किंग क्षमता अत्यन्त सीमित है.

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच रांची में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को आसानी से हरा दिया था. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच की बात करें तो पिछली बार जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 मैच हुआ था तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को आसानी से हरा दिया था.

यह भी पढ़ें : Bhatkhande Cultural University: सभी कोर्सों के लिए बनेगा नया ऑर्डिनेंस, गेस्ट फैकल्टी की होगी भर्ती

Last Updated : Jan 28, 2023, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.