लखनऊ: आलमबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत एलडी कॉलोनी की मस्जिद में इमाम हाफिज नूरी के साथ दो सिपाहियों ने मारपीट और गाली-गलौज की. आरोप है कि पुलिस ने इमाम को इस बात पर मारना पीटना शुरू कर दिया कि वे देर रात फातिहा करके लौट रहे थे और फोन पर बात कर रहे थे, जिससे उनका मास्क नाक से थोड़ा नीचे लगा हुआ था.
बताया जा रहा है कि मौलाना हाफिज सलाम नूरी, जो थाना आलमबाग के एलडीए कॉलोनी में बनी मस्जिद में इमामत करते हैं, वह किसी के घर से फातिहा करके वापस मस्जिद की तरफ जा रहे थे. तभी सामने से आए दो सिपाहियों ने इमाम को रोक लिया और उन्हें गंदी-गंदी गालियां देने लगे. जब इमाम ने गाली का विरोध किया तो सिपाहियों ने उन्हें लाठी से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद इमाम नूरी जब मस्जिद पहुंचे तो वहां पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे.
आरोपी सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर आलमबाग ने लोगों को शांत कराना चाहा, लेकिन भीड़ इंस्पेक्टर की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थी. भीड़ का कहना है कि इमाम के साथ जिन सिपाहियों ने बदतमीजी व मारपीट की है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इस पर इंस्पेक्टर ने लोगों से कहा कि सुबह उन सिपाहियों की शिनाख्त इमाम द्वारा कराई जाएगी. यह सुनकर भीड़ और आक्रोशित हो गई.
इसे भी पढ़ें: अनोखी सजाः झूठ बोलकर शादी में गए सिपाहियों को लगानी होगी 5 किमी दौड़